वॉशिंगटन। दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस (Corona virus) की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. अमेरिका (America) उन देशों में से एक है जहां इस डेडली वायरस ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई है. अब अपने नागरिकों को खतरनाक कोरोना वायरस से बचाने के लिए अमेरिका ने एक अहम फैसला लिया है. अमेरिका ने कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की तीसरी खुराक यानी कि बूस्टर डोज (Booster Dose) को मंजूरी दे दी है.
संक्रामक रोगों के शीर्ष अमेरिकी विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची (Anthony Fauci) ने कहा है कि फिलहाल यह बूस्टर डोज सिर्फ कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों को ही मिलेगी, लेकिन जल्दी ही एक समय ऐसा आएगा जब सभी को इसकी जरूरत होगी.’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved