• img-fluid

    परोपकारी लीडर्स की लिस्ट तैयार, नीता अंबानी, गौतम अडानी के नाम शामिल

  • August 14, 2021

    नई दिल्ली। अडानी ग्रुप (Adani Group) के सीईओ गौतम अडानी (CEO Gautam Adani), रिलायंस फाउंडेशन (Reliance Foundation) की अध्यक्ष व संस्थापक नीता अंबानी (Nita Ambani) और आदित्य बिड़ला समूह (Aditya Birla Group) के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला (Kumar Mangalam Birla) उन 100 भारतीयों में शामिल हैं, जो अपनी परोपकारी एक्टीविटीज के लिए जाने जाते हैं. इस लिस्ट को यूएस-आधारित इंडियास्पोरा (US-Based Indiaspora) द्वारा नौ जूरी सदस्यों के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है. इसको तैयार करने के दौरान प्रतिष्ठित स्टडीज, वैरिफाइड लिस्ट्स और सार्वजनिक रूप से साझा किए गए डॉक्यूमेंट्स सहित कई स्टडीज का इस्तेमाल भी किया गया है.

    इस लिस्ट में अमेरिका (America) के मोंटे आहूजा, अजय बांगा और मनोज भार्गव भी शामिल हैं. वहीं, कनाडा से सोनम अजमेरा, बॉब ढिल्लों और आदित्य झा को भी शामिल किया गया है. ब्रिटेन से मोहम्मद अमर्सी, मनोज बडाले और कुजिंदर बाहिया जैसे नामों को जगह मिली है.


    लिस्ट में भारत, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया जैसे महत्वपूर्ण भारतीय आबादी वाले देशों के परोपकारी लोगों को शामिल किया गया है. ये लोग स्वास्थ्य, पानी और स्वच्छता, कला एवं संस्कृति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार और खाद्य असुरक्षा जैसे मुद्दों को हल करने के लिए काम करते हैं.

    इंडियास्पोरा के फाउंडर एमआर रंगास्वामी ने कहा, ”हमारे समुदाय के इतने सारे परोपकारी लोगों को देखना अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है, जिन्होंने अपनी सफलता का सोशल इम्पैक्ट में इस्तेमाल किया. ये लीडर्स उदारता के महत्व के उदाहरण के रूप में काम करते हैं हमें उन कई मुद्दों की याद दिलाई है, जिनपर ध्यान देने की जरूरत है. वहीं, विदेश मंत्रालय के अनुसार, दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले तीन करोड़ से अधिक लोगों के साथ भारतीय विश्व स्तर पर सबसे बड़े प्रवासी हैं.

    Share:

    पाकिस्‍तान के अपने सीनेटर ने खोली Imran Khan की पोल, कहा-तालिबान को पूरा समर्थन दे रहा पाक

    Sat Aug 14 , 2021
    इस्लामाबाद। अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) का समर्थन कर रहे पाकिस्तान (Pakistan) की पोल उसके अपने सीनेटर ने ही खोलकर रख दी है. पूर्व सीनेटर (Former Senator) और आवामी नेशनल पार्टी Awami National Party (ANP) के सदस्य अफरसियब खट्टक (Afrasiab Khattak) ने एक इंटरव्यू में बताया कि पाकिस्तान (Pakistan) तालिबान (Taliban) के कब्जे से बेहद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved