• img-fluid

    Samsung के दो फोल्‍डेबल फोन भारत में इस दिन ले सकते हैं एंट्री, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्‍त

  • August 14, 2021

    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग ने हाल ही अपने दो लेटेस्‍ट Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन लॉन्‍च किया है । लेकिन अब इन दोनो फोन को को लेकर टीज़ किया गया है कि यह भारत में 20 अगस्त को लॉन्च होंगे। कंपनी ने स्मार्टफोन लॉन्च के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ कॉलेब्रेशन किया है। Samsung ने स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख को आलिया भट्ट के साथ ट्विटर पर हुई बातचीत के दौरान टीज़ किया, हालांकि कंपनी ने फिलहाल सटिक तारीख का उल्लेख नहीं किया है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड और गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 स्मार्टफोन को ग्लोबली 11 अगस्त को Samsung Galaxy Buds 2 और Samsung Galaxy Watch 4 सीरीज़ के साथ लॉन्च किया गया था।

    Samsung India ने Samsung Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 स्मार्टफोन लॉन्च की तारीख को ट्विटर के माध्यम से आलिया भट्ट के साथ हुई बातचीत के दौरान टीज़ किया है। आलिया भट्ट को टैग किए ट्वीट में कहा गया है “हम #TeamGalaxy में आपका स्वागत करते हैं। 20 अगस्त को एक स्पेशल डिलीवरी आ रही है। अनफोल्ड करें और अपना फोल्डेबल चुनें! (अनुवाद)” ट्वीट में साफतौर पर यह नहीं कहा गया है कि 20 अगस्त लॉन्च तारीख है, लेकिन हो सकता है कि इस दिन फोल्डेबल फोन को लॉन्च किया जाए।

    आपको बता दें, दो फोल्डेबल फोन 11 अगस्त को लॉन्च किए गए थे, जो कि अपने पुराने वर्ज़न के मुकाबले कुछ अपग्रेड के साथ आए। सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 की कीमत $1,799.99 (लगभग 1,33,600 रुपये) और सैमसंग गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 की कीमत $999.99 (लगभग 74,200 रुपये) से शुरू होती है। फोल्डेबल फोन IPX8 वाटर-रेसिस्टेंट बिल्ड के साथ आते हैं।



    स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो दोनों मॉडल्स Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है और इनमें 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में f/1.8 वाइड-एंगल लेंस और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर है, जिसमें डुअल OIS सपोर्ट मौजूद है। गैलेक्सी ज़ेड फोल्ड 3 में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए कवर पर 10 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे f/2.2 लेंस के साथ जोड़ा गया है, जिसमें 80 डिग्री का फील्ड-ऑफ-व्यू है। फोन की फोल्डिंग स्क्रीन के ऊपर एक f/1.8 लेंस से लैस 4-मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले कैमरा है। यह इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी है।

    वहीं, दूसरी ओर गैलेक्सी ज़ेड फ्लिप 3 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और इसमें OIS सपोर्ट मौजूद है वहीं दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है। फोन में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

    Share:

    शनिवार का राशिफल

    Sat Aug 14 , 2021
      शनिवार का राशिफल युगाब्ध-5123, विक्रम संवत 2078, राष्ट्रीय शक संवत-1943 सूर्योदय 05.50, सूर्यास्त 06.40, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष षष्ठी, शनिवार, 14 अगस्त 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved