आगर मालवा। नगर में डेंगू पॉजीटिव एक युवती की मौत होने के बाद स्वास्थ्य अमला जहां प्रभावित क्षेत्रों में घूमकर मच्छर मारने के लिए लार्वा सर्वे कर रहा है, वहीं जिम्मेदार नपा प्रशासन इस दिशा में किसी प्रकार की कोई कार्रवाई करता नजर नहीं आ रहा है, यही नहीं इस मौसम में बीमारी के कारक मच्छर मारने के लिए फागिंग मशीन का उपयोग भी अब तक नपा प्रशासन द्वारा नहीं किया गया है।
लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढने को लेकर स्वास्थ्य अमला सतर्क हुआ है, ऐसे में नपा प्रशासन द्वारा क्षेत्र में फागिंग मशीन का उपयोग कर शहर में धुंआ किया जाए इसके लिए सीएमएचओ एसएस मालवीय के द्वारा भी नपा को पत्र लिखा है, लेकिन बावजूद इसके नपा द्वारा अब तक नगर में मच्छरों को मारने के लिए फागिंग मशीन का उपयोग नहीं किया है। यहीं कारण है कि शहर में जगह जगह जहां गंदगी बनी हुई है, वहीं बारिश का पानी जमा होकर मौसमी बीमारी का कारण भी बन रहा है। जिसके कारण मच्छर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है और जिला अस्पताल हो या निजी अस्पताल हर कहीं मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को नगर के वार्ड क्रमांक 19 राजीव गांधी कॉलोनी छावनी में निवासरत एक युवती की डेंगू से मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग तो जाग, लेकिन नपा प्रशासन की नींद नहीं खुली है। इस बीमारी के कारक के रूप में जगह जगह बड़ी मात्रा में गंदगी और बारिश का पानी जमा हुआ है, जो इस बीमारी के बढऩे में सहायक सिद्ध भी हो रहा है, लेकिन अब तक सफाई व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दिया गया है। यहीं कारण है नगर की विवेकानंद कॉलोनी पाल रोड, अयोध्याबस्ती, अर्जुन नगर कॉलोनी, राजीव गांधी कॉलोनी छावनी, दशहरा मैदान, काशीबाई कॉलोनी, उज्जैन दरवाजा बाहर सहित अनेक जगह गंदगी के साथ बारिश का पानी गड्ढे और नाले नाली में जमा हुआ है। विधायक ने क्षेत्र में 9 पानी के टैंकर वितरित किए
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved