नागदा। राज्य शिक्षक अध्यापक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी रमा नाहटे से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा और जिला स्तर की विभिन्न समस्याओं को शीघ्र निराकरण की मांग की।
तहसील नागदा के अध्यक्ष पूरालाल गुजराती ने जानकारी देते हुवे बताया कि ज्ञापन में प्रमुख रूप से नागदा बालक संकुल व कन्या संकुल के छ: अध्यापक तरुणा भाटी, श्रद्धा भावसार, संतोष टटावत, इरशाद खान, ममता मारिया, अशोक ललावत का सेवा पुस्तिका अनुमोदन कर सातवें वेतनमान का भुगतान करने, ताजपुर संकुल में सर्वे के दौरान विद्यालय में निरीक्षण पर रोके गए वेतन भुगतान करना, शेष अध्यापकों के एम्प्लाइज कोड जारी करना, कोविड-19 सर्वे के दौरान ग्रीष्म अवकाश में कार्य करने पर अर्जित अवकाश का लाभ देना, कोविड-19 सर्वे कार्य से कार्य मुक्ति जारी करना, अध्यापक संवर्ग से राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति से शेष रहे कर्मचारियों की राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति करना, पान बिहार संकुल में अध्यापक ओमवती घुरैया को 6ठे वेतनमान की दूसरी किश्त का भुगतान करना, जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश क्रमांक 515 दिनांक 7.6.21 के द्वारा एरियर भुगतान के निर्देश जारी करने के उपरांत भी विकासखंड शिक्षा अधिकारी खाचरौद द्वारा पालन नहीं होने से सातवें वेतनमान का अन्तर राशि व नौ माह के गृह भाड़े का एरियर भुगतान नहीं हुआ जिसे तत्काल भुगतान की मांग करने की मांग ज्ञापन के माध्यम से की है। प्रतिनिधिमंडल में शेख मोहम्मद हनीफ, राजेश रघुवंशी, कैलाश गोस्वामी, अंबाराम चौहान, सुरेशचंद चौहान, रणछोड़लाल शर्मा, दिनेशचंद्र उपाध्याय, सुभाष वर्मा, राजेंद्रसिंह सोलंकी, श्रीमती शबनम खान आदि सम्मिलित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved