img-fluid

Abhishek Bachchan ने 46 करोड़ में बेचा अपना लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए क्या है ख़ासियत

August 13, 2021

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अपना अपार्टमेंट बेच दिया है. इस लग्जरी अपार्टमेंट को एक्टर ने तकरीबन 46 करोड़ में बेचा है. खबरों के मुताबिक मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित लग्जरी ओबेरॉय 360 वेस्ट टावर्स में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का 37वें फ्लोर पर एक आलीशान अपार्टमेंट था, जिसे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कुल 45.75 करोड़ रुपये में बेच दिया है. बता दें कि इस अपार्टमेंट के नजरिए से शाहिद कपूर और अक्षय कुमार, उनके पड़ोसी होते. यानी अक्षय कुमार और शाहिद कपूर के भी इस बिल्डिंग में अपार्टमेंट हैं.
जानकारी के मुताबिक अभिषेक (Abhishek Bachchan) का ये फ्लैट 7,527 स्क्वायर फीट का है, जिसे उन्होंने साल 2014 में 41 करोड़ रुपये में खरीदा था. अपार्टमेंट के बिक्री दस्तावेज को 10 अगस्त, 2021 को रजिस्टर किया गया था. सबसे पहले चार कार पार्किंग के साथ आने वाले इस अपार्टमेंट को अनुराग गोयल नाम के एक व्यक्ति को बेचा गया था. बाद में अभिषेक बच्चन ने इस अपार्टमेंट को साल 2014 में अपने नाम कर लिया था.



दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने इसी साल मई में एक टियर -2 बिल्डर, क्रिस्टल ग्रुप द्वारा अटलांटिस प्रोजेक्ट में 31 करोड़ रुपये की मुंबई में 5,184 वर्ग फुट की संपत्ति खरीदी है. सीनियर बच्चन ने दिसंबर 2020 में संपत्ति खरीदी थी लेकिन इसे अप्रैल 2021 में ही पंजीकृत किया गया. उन्होंने 31 मार्च तक महाराष्ट्र सरकार की 2 प्रतिशत की स्टांप ड्यूटी छूट का लाभ उठाते हुए 62 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया, जो कि 31 करोड़ रुपये का 2 प्रतिशत है.
बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आखिरी बार फिल्म ‘द बिग बुल’ में नजर आए थे. फिल्म स्टॉक ब्रोकर हंसल मेहता पर आधारित थी, हालांकि फिल्म कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई. वहीं अभिषेक जल्दी ही निमरत कौर के साथ ‘दसवीं’ और चित्रांगदा सेन के साथ ‘बॉब बिस्वास’ में नजर आएंगे.

Share:

जन्मदिन : बॉलीवुड की पहली महिला सुपरस्टार थीं श्रीदेवी, हीरो से ज्यादा लेती थीं फीस

Fri Aug 13 , 2021
डेस्क। एक समय था जब बॉलीवुड में श्रीदेवी राज करती थीं। आज भले ही वो हमारे बीच न हो, लेकिन जब भी उनकी कोई फिल्म टेलीविजन पर प्रसारित होती हैं तो लोगों के जेहन में सारी पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। 24 फरवरी साल 2018 में श्रीदेवी के आकस्मिक निधन ने फिल्म जगत और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved