नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने कहा कि वह बीएस-6 MG Hector की लगभग 14,000 यूनिट्स को डुअल-क्लच गियरबॉक्स (DCT) के साथ कंपनी वापस बुलाएगी! वाहनों कुछ मॉडल हरियाणा के मानेसर में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) में प्रोडक्शन (COP) टेस्ट में खरी नहीं उतर पाई। सीओपी टेस्टिंग (COP Testing) से पता चला कि हाइड्रोकार्बन और एनओएक्स एमिशन (Hydrocarbons and NOx Emissions) में समस्या आई है। MG Motor India की लोकप्रिय एसयूवी MG Hector में एक समस्या सामने आई है। जिसे ठीक करने के लिए कंपनी ने गाड़ियों की रिकॉल अनाउंस की है। माना जा रहा है कि जल्द ही लगभग 14,000 MG Hector गाड़ियों को वापस बुलाकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
इस संबंध में एमजी मोटर इंडिया ने कहा है कि उसने हालिया टेस्ट में देखा कि DCT BS6 इंजन वाली गाड़ियों में HC-NOx की वैल्यू में कुछ वैरिएशन आ रहा है। जांच करने पर पता चला कि ये समस्या विशेष तौर पर सॉफ्टवेयर से जुड़ी है। कंपनी ने इसका समाधान ढूंढ लिया है। जल्द ही इसे दुरुस्त कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि संबद्ध अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद MG Hector में ये सॉफ्टवेयर अपडेट कर दिया जाएगा। अगर कोविड के हालात सामान्य रहे तो इस काम को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।
बता दें कि एमजी मोटर ने देश में जून 2019 में लॉन्च किया था तब से अब तक कंपनी कुल 60,000 MG Hector की बिक्री कर चुकी है। इसमें BS-4 और BS-6 दोनों मॉडल शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved