नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का इंग्लैंड (England) दौरे में बढ़िया प्रदर्शन जारी है. राहुल ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में शानदार पारी खेली है. उन्होंने लॉर्ड्स (Lords) के ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ा है. राहुल के करियर का छठा शतक है.
लॉर्ड्स (Lords) में 7 साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक बनाया है. 2014 में अजिंक्य रहाणे ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.राहुल लॉर्ड्स में शतक बनाने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं.
उन्होंने इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट मैचों में अपना दूसरा शतक 212 गेंदों में पूरा किया. राहुल इंग्लैंड के पेस बॉलिंग अटैक के सामने शुरू से ही सहज दिखे. उन्हें जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन जैसे गेंदबाजों का सामना करने में कोई मुश्किल नहीं हुई.
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि राहुल आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (ICC WTC) bके 2021-23 चक्र में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
केएल राहुल अब रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद ओवल और लॉर्ड्स (दोनों लंदन में) में टेस्ट में 100 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जिसे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने गलत साबित कर दिया. दोनों ने टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई.
राहुल और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई. रोहित 83 रन बनाकर आउट हुए. रोहित के बाद चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर आए. वह ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली और राहुल ने मोर्चा संभाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी की.
कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए. वह ओली रॉबिन्सन का शिकार बने. राहुल और रोहित की पारी की बदौलत इंडिया मजबूत स्थिति में है. उसने पहले दिन स्टंप्स तक 3 विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए. राहुल 127 और रहाणे 1 रन पर नाबाद लौटे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved