img-fluid

भोपालः 15 अगस्त से 30 सितम्बर तक चलेगा निरोगी काया अभियान

August 13, 2021

– डायबिटीज, हाईपरटेंशन एवं कैंसर के लिए होगी स्क्रीनिंग
भोपाल। असंचारी रोगों की स्क्रीनिंग हेतु निरोगी काया अभियान का आयोजन 15 अगस्त से 30 सितम्बर की अवधि में किया जाएगा। इस दौरान 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की घर-घर जाकर असंचारी रोगों की जानकारी एकत्रित की जाएगी। अभियान के तहत असंचारी रोगों के मरीजों की बीमारी की प्रारंभिक स्थिति में पहचान कर उन्हें उपचार उपलब्ध करवाना, समाज में असंचारी रोगों के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं जीवन शैली में संशोधन कर असंचारी रोगों से बचाव के तरीक़ों के बारे में अवगत करवाया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर अविनाश लवानिया की अध्यक्षता में जिला आरोग्यम समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने कहा कि डायबिटिज हाईपरटेंशन एवं कैंसर जैसी बीमारियों की सही समय पर पहचान होना बेहद आवश्यक है। इस हेतु अपनी जीवनशैली, लक्षणों एवं बीमारियों संबंधी सभी जानकारियां स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से साझा करें। जिससे कि उनकी स्क्रीनिंग कर समुचित उपचार उपलब्ध करवाया जा सके।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि अभियान के दौरान चिह्नित क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा उनके क्षेत्र में घर-घर जाकर 30 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति का सीबैक फॉर्म भरा जाएगा एवं प्रत्येक परिवार की जानकारी फेमिली फोल्डर में एकत्रित की जाएगी। जीवनशैली एवं रोगों की लाक्षणिकता के आधार पर सीबैक फॉर्म अंक निर्धारित किये गए हैं। 4 से अधिक रिस्क स्कोर वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी एवं एन.सी.डी. एप में दर्ज की जाएगी।

बैठक में बताया गया कि आयुष्मान भारत योजनांतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप-स्वास्थ्य केन्द्रों को हेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रों के रूप में क्रियाशील किया गया है। जिले के 91 स्वास्थ्य केन्द्रों के परिक्षेत्र में अभियान का संचालन किया जाएगा। जिसमें उप-स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्मिलित हैं। अभियान के दौरान 2 लाख 97 हजार लोगों की जांच की जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

भोपालः कमिश्नर के सख्त निर्देश, सभी सड़कों की जल्द कराएं मरम्मत

Fri Aug 13 , 2021
भोपाल। बारिश के कारण खराब हुई सभी सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत कराएं। सड़कों की धूल और गड्ढ़ों से आमजन के स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। यह निर्देश भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने गुरुवार को सड़क निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर अविनाश लवानिया एवं नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved