• img-fluid

    औद्योगिक उत्पादन जून महीने में 13.6 फीसदी बढ़ा

  • August 13, 2021

    नई दिल्ली। औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) के र्मोचे पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। देश का औद्योगिक उत्पादन (Industrial production) जून, 2021 में एक साल पहले इसी महीने के मुकाबले 13.6 फीसदी बढ़ गया है। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) ने गुरुवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी।


    राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआई) आंकड़े के मुताबिक विनिर्माण क्षेत्र में उत्पादन जून 2021 में 13 फीसदी बढ़ा है। खनन उत्पादन में आलोच्य महीने में 23.1 फीसदी जबकि बिजली उत्पादन में 8.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, पिछले साल जून महीने में आईआईपी में 16.6 फीसदी की गिरावट आई थी।

    उल्लेखनीय है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में आईआईपी मे 45 फीसदी की वृद्धि हुई है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में इसमें 35.6 फीसदी की गिरावट आई थी। गौरतलब है कि पिछले साल मार्च में कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से औद्योगिक उत्पादन प्रभावित हुआ है। उस समय इसमें 18.7 फीसदी की गिरावट आई थी। अप्रैल, 2020 में इसमें 57.3 फीसदी की गिरावट रही, जिसकी वजह कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाया गया देशव्यापी ‘लॉकडाउन’ था। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    Yogi के मंत्री का आरोप, Congress ने युवाओं के लिए कभी कुछ नहीं किया

    Fri Aug 13 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री (Uttar Pradesh cabinet minister) और राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह (Siddharth Nath Singh) ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने एक मुहावरे का जिक्र करते हुए कहा कि सूप बोले तो बोले, चलनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved