img-fluid

भारतीय बाजार में जल्‍द लॉन्‍च होगी Citroen की ये नई कार, फीचर्स होंगे जबरदस्‍त

August 13, 2021

आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में वाहन निर्माता कंपनी एक से बढ़कर एक कार पेश कर रही है । अब फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने भारत में इस साल की शुरुआत में Citroen C5 Aircross SUV लॉन्च की थी। अब कंपनी भारतीय बाजार में एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी Citroen C3 उतारने की तैयारी में है। कंपनी इसे सितंबर के महीने में भारतीय ग्राहकों के लिए पेश करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक 16 सितंबर को Citroen C3 एसयूवी का ग्लोबल डेब्यू होगा और उसी दिन इसे अमेरिका और यूरोप के बाजारों के लिए भी अनवील किया जाएगा। 

Citroen ने भारत में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने का एलान किया है और मीडिया को आमंत्रण भेजा है। इसके मुताबिक 16 सितंबर को Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा उठेगा। इस एसयूवी का उत्पादन भारत में ही होगा और अगले साल यानी 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी। फिलहाल भारत में Citroen C5 Aircross एसयूवी की बिक्री हो रही है और इसकी कीमत ज्यादा है। Citroen ने हर महीने भारत में 2,750 यूनिट Citroen C3 एसयूवी के उत्पादन की योजना बनाई है और हर साल 33,000 यूनिट तैयारा की जाएगी। कंपनी इस साल दिसंबर में अपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का उत्पादन शुरू कर देगी। 


लुक और डिजाइन
Citroen C3 एसयूवी कंपनी की पहली ‘मेड इन इंडिया’ कार होगी। इसमें Citroen C3 Aircross और Citroen C5 Aircross एसयूवी की झलक देखने को मिल सकती है। Citroen C3 को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इस साल की शुरुआत में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का डिजाइन इंटरनेट पर लीक हो गया था। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार एसयूवी के फ्रंट में फ्रेंच कार निर्माता की पारंपरिक ग्रिल होगी। इसमें C5 एयरक्रॉस की तरह ड्यूल-लेयर हेडलैंप, फ्लैट बोनट और एंगुलर विंडशील्ड भी मिलता है। इसमें लगभग एक सपाट छत भी होगी जो पीछे के हिस्से की ओर नीचे की ओर झुकी होगी। इसके डिजाइन की अन्य खासियतों की बात करें तो इसमें C3 के ब्लैक-आउट पिलर, रूफ रेल और डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलने की संभावना है। 

फीचर्स
कंपनी Citroen C3 एसयूवी को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है और इसमें यात्रियों के आराम का खास खयाल रखा गया है। इस कार में कनेक्टेड कार टेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और C5 एयरक्रॉस एसयूवी की तरह कई अन्य फीचर्स के साथ वैसी ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिए जाने की संभावना है। 

इंजन
इंजन और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Citroen C3 सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिल सकता है। इस इंजन के 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और DCT-ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल Citroen C3 एसयूवी में डीजल इंजन दिए जाने की संभावना नहीं है। 

Share:

UP: 23 जिलों के 1243 गांव बाढ़ से ज्यादा प्रभावित, युद्धस्तर पर चल रहे राहत कार्य

Fri Aug 13 , 2021
– सरकार ने बनाए 1243 गांवों में 951 बाढ़ शरणालय, बाढ़ प्रभावित 20768 लोगों तक पहुंचाया गया ड्राई राशन लखनऊ। तेज बारिश (heavy rain) के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के 23 जनपदों के 1243 गांव (1243 villages in 23 districts) बाढ़ से ज्यादा प्रभावित हैं। वहीं, गंगा नदी कचलाब्रिज बदायूं, बलिया, गाजीपुर, यमुना नदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved