• img-fluid

    Stock Market : रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 54800 के पार, निफ्टी में भी बहार

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 318.05 अंकों (0.58 फीसदी) की तेजी के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 82.15 अंकों (0.50 फीसदी) की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का उच्चतम स्तर है।

    पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा था। आज निफ्टी में लगातार चौथे दिन बढ़त दर्ज की गई है। वैश्विक बाजारों की बात करें, तो अमेरिका का डाओ जोंस 0.62 फीसदी चढ़कर 35,485 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.16 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,765 और एस एंड पी 500 मामूली बढ़त के साथ 4,447 पर बंद हुआ। मालूम हो कि घरेलू बाजार वैश्विक बाजार से प्रभावित होता है।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, एचसीएल टेक और एल एंड टी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इचर मोटर्स डॉक्टर रेड्डी, आईओसी, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, आईटी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, ऑटो और एफएमसीजी शामिल हैं।

    पिछले हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण यानी बाजार हैसियत में 2,22,591.01 करोड़ रुपये की तेजी हुई। सिर्फ बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण घटा। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। शेयर बाजार हरे निशान पर खुला था। सेंसेक्स 149.92 अंक (0.27 फीसदी) ऊपर 54,675.85 के स्तर पर खुला। निफ्टी 41.20 अंकों (0.25 फीसदी) की बढ़त के साथ 16323.50 के स्तर पर खुला।

    Share:

    शीर्ष अदालत की रखवाली करने वाले एक शेर को खो रहा हूं - सीजेआई

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली। न्यायमूर्ति आर.एफ. नरीमन (Justice Nariman) के फेयरवेल (Farewell) में गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना (CJI Ramanna) भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि उनके भाई नरीमन के रूप में शीर्ष अदालत (Supreme court) अपने एक शेर (Tiger)को खो (Missing) देगी। उन्होंने नरीमन के निर्णयों की सराहना की । न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved