नई दिल्ली। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी (Prahlad Joshi) ने राज्यसभा (Rajyasabha)के हंगामे को लेकर हमला बोला है। उन्होंने कहा, विपक्ष ( Opposition) जनादेश (Mandate) स्वीकार करने को तैयार नहीं (Not ready to accept) हैं।
उन्होंने कहा, कांग्रेस और उसकी मित्र पार्टियों ने पहले से ये तय कर लिया था कि हम इस बार संसद नहीं चलने देंगे। उन्होंने मंत्रियों का परिचय नहीं होने दिया, उन्होंने महत्वपूर्ण बिलों पर भी चर्चा नहीं होने दी।
साढ़े सात साल बाद भी वो (विपक्ष) जनादेश स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं। खासकर कांग्रेस को ऐसा लगता है कि ये हमारी सीट थी और इसे मोदी जी ने आकर छीन लिया। उनकी इसी मानसिकता की वजह से ऐसी चीजें हो रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved