नई दिल्ली. सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) ने हाल के दिनों में कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत कई नेताओं का अकाउंट लॉक (Account Lock) कर दिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग साइट (micro blogging site) ने कांग्रेस पार्टी का अकाउंट भी ब्लॉक कर दिया है. कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसके और उसके कई नेताओं के अकाउंट को इस माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (microblogging platform) ने लॉक कर दिया है.
सूत्रों का दावा है कि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में कथित दुष्कर्म एवं हत्या की पीड़िता नौ वर्षीय बच्ची के माता-पिता से मुलाकात की तस्वीर साझा करने को लेकर सोशल मीडिया साइट ने यह कार्रवाई की. उधर, कांग्रेस का कहना है कि उसके संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, महासचिव अजय माकन, जितेंद्र सिंह, सांसद मणिकम टैगोर, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और कई अन्य नेताओं के ट्विटर अकाउंट लॉक किये गए हैं. समाचार लिखे जाने तक ट्विटर ने किसी भी कार्रवाई पर कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया था.
हालांकि ट्विटर का यह रवैया किसी एक दल तक सीमित नहीं है. कांग्रेस हो या बीजेपी कंपनी ने सभी के नेताओं को निशाने पर लिया और उनके अकाउंट पर ब्लू टिक हटाने से लेकर ट्वीट को हटाने तक की कार्रवाई की है. आइए हम आपको बताते हैं कि ट्विटर के निशाने पर अब तक कौन-कौन से प्रमुख लोग आ चुके हैं.
इसी साल मई में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ सोशल मीडिया कंपनी ने कार्रवाई की थी. पात्रा की तरफ से किए गए ट्वीट में एक फोटो शेयर की गई थी. बीजेपी नेता ने दावा किया था कि ये उन तरीकों की सूची है, जिसका इस्तेमाल करके कांग्रेस सोशल मीडिया के जरिए कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान पीएम मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रही थी. हालांकि, कांग्रेस ने पात्रा की तरफ से शेयर किए गए डाक्यूमेंट को फर्जी बताया था.
इसके बाद ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मेनिप्युलेटेड मीडिया’ करार दिया था. उस वक्त भी खूब हंगामा हुआ था. उधर जून में ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइ ब्लू टिक को हटा दिया था. कंपनी ने कहा था कि यह अकाउंट्स लंबे से निष्क्रिय थे. ऐसे में उनके एल्गोरिदम ने ब्लू टिक हटाया था. हालांकि केंद्र के सख्त रवैये के बाद सभी के ब्लू टिक बहाल किए गए थे.
ट्विटर ने बीते साल नवंबर में गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की डिस्प्ले पिक्चर उनके आधिकारिक अकाउंट से हटा दी थी. हालांकि कुछ देर बाद वह तस्वीर फिर से दिखने लगी थी. माना जा रहा था कि ऐसा इसलिए हुआ होगा, क्योंकि किसी ने संबंधित तस्वीर पर कॉपीराइट का क्लेम किया होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved