• img-fluid

    कच्चे तेल के दामों में तेजी के बावजूद लगातार 26 वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

  • August 12, 2021

     

    नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में कच्चे तेल (Crude oil) के दामों में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) की कीमतें स्थिर रहीं। गौरतलब है कि बीते 18 जुलाई से पेट्रोल-डीजल (petrol-diesel) के दाम स्थिर है।

    सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 26वें दिन भी दोनों ईंधनों के दामों में कोई बदलाव नहीं किया। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में गुरुवार को पेट्रोल (petrol) 101.84 रुपये और डीजल (diesel) 89.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।


    इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई (Mumbai), चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में पेट्रोल क्रमश: 107.83 रुपये, 102.49 रुपये और 102.08 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 97.45 रुपये, 94.39 रुपये और 93.02 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।

    उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार (International market) में खरीदारी जारी रहने की वजह से कच्चे तेल में फिर उछाल आया है। एक दिन पहले कारोबार बंद होते वक्त डब्ल्यूटीआई क्रूड पिछले दिन के मुकाबले 0.96 डॉलर चढ़कर 69.25 डॉलर और ब्रेंट क्रूड 0.81 डॉलर चढ़ कर 71.44 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

    Share:

    अफगानिस्तान : कंधार जेल तोड़ राजनैतिक कैदियों को ले गए तालिबानी

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान(Afghanistan) में तालिबान(Taliban) की ताकत और सक्रियता दोनों बढ़ती जा रही है. देश के कई हिस्सों पर अपना कब्जा जमा चुका तालिबान (Taliban) ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. अब उनकी तरफ से कंधार जेल को तोड़ दिया (Kandahar jail broken) गया और कई राजनैतिक कैदियों को छोड़ा(Many political prisoners were released) गया. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved