• img-fluid

    Moto G60s फोन 50 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत व अन्‍य खूबियां

  • August 12, 2021

    नई दिल्ली। Lenovo की स्‍मामित्‍व वाली कंपनी Motorola ने ब्राजील में अपना नया स्मार्टफोन Moto G60s ऑफिशल तौर पर लॉन्च कर दिया है। नए मोटो जी60एस में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले, 6 जीबी रैम, 64 मेगापिक्सल क्वाड-कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन 50 वाट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है। आइये जानते हैं मोटोरोला जी60एस के स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

    Moto G60s फोन कीमत व उपलब्धता
    Moto G60s स्मार्टफोन को ब्राजील में 2,499 BRL (करीब 35,900 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन ग्रीन व ब्लू कलर ऑप्श में आता है। फिलहाल इस बात को लेकर मोटोरोला ने कोई जानकारी नहीं दी है कि Moto G60s ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

    Moto G60s फोन फीचर्स
    Moto G60s फोन में 6.8 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ आती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हीलियो G95 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए माली-G76 MC4 GPU दिया गया है। डिवाइस में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कैमरे की बात करें तो Moto G60s में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 5 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है।


    Moto G60s स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम सपॉर्ट, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 4G, NFC, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Moto G60s बैटरी
    मोटो के इस फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी है जो 50वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। डिवाइस में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर हो जिसमें पावर बटन भी मौजूद है। स्मार्टफोन में अलग से गूगल असिस्टेंट बटन भी मिलता है। हैंडसेट का वजन 212 ग्राम है।

    Share:

    सदन में महिला सुरक्षाकर्मी का गला घोटने की हुई कोशिश: Piyush Goyal

    Thu Aug 12 , 2021
    नई दिल्ली। राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल (Leader of the House in Rajya Sabha Piyush Goyal) ने बुधवार को विपक्षी सदस्यों (opposition members) के सदन में किये गये व्यवहार को शर्मनाक (Shameful) और संसदीय परंपरा के घोर अपमान (gross insult to parliamentary tradition) की संज्ञा देते हुए कहा कि विपक्षी सदस्यों ने सभी मर्यादाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved