उज्जैन। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह दशहरा मैदान पर इस बार भी कोरोना गाईड लाईन के अनुसार आयोजित होगा। इसमें होमगार्ड और पुलिस जवानों की परेड के साथ-साथ अन्य कार्यक्रम भी होंगे। आयोजन को लेकर अधिकारियों ने रूपरेखा पर विचार किया। आज सुबह दशहरा मैदान पर पुलिस जवानों ने परेड की रिहर्सल शुरू कर दी।
एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष अनुसार पुलिस, होमगार्ड, एसएएफ आदि द्वारा परेड का आयोजन किया जायेगा। मुख्य अतिथि द्वारा सन्देश का वाचन होगा। आयोजित बैठक में उन्होंने नगर निगम को आयोजन को देखते हुए विभागीय व्यवस्था करने का कहा, साथ ही लोक निर्माण विभाग को मैदान पर चूरी डलवाकर मैदान को ठीक करने व बेरिकेटिंग करने, उद्यान विभाग को साज-सज्जा करने, विकास प्राधिकरण को माइक व्यवस्था करने, शिक्षा विभाग को कार्यक्रम के संचालन की व्यवस्था करने और जिला पुलिस बल को परेड की व्यवस्था करने एवं अन्य विभागों को विभाग से सम्बन्धित व्यवस्थाएं करने के लिये कहा। समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मचारियों को क्रम अनुसार बैठाने के लिए भी कहा गया। इस बार का आयोजन भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए तय गाईड लाईन के मुताबिक ही होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved