• img-fluid

    रिश्‍वत के लिए सरकारी अफसर ने बना रखा था Whatsapp Group, ACB ने रंगेहाथ पकड़ा

  • August 11, 2021

    हैदराबाद. तेलंगाना (Telangana) में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) को गिरफ्तार किया है. इस अफसर ने कथित रूप से एक वॉट्सएप ग्रुप बना रखा था, जिसमें जिले के दुकानदारों को जोड़कर उनसे रिश्‍वत मांगता था. कुछ दुकानदारों की शिकायत के बाद एसीबी ने कार्रवाई करते हुए अफसर को रंगेहाथों घूस लेते पकड़ा है.

    यह मामला तेलंगाना के भद्राद्रि मोथागुदम जिले का है. जिले के एसीबी डीएसपी एसवी रमन मूर्ति ने जानकारी दी है कि जिले के चंद्रूगोंडा मंडल में नारलापती महेश चंदर एग्रिकल्‍चर ऑफिसर के पद पर तैनात है. उसे यह नियुक्‍त हुए करीब 8 साल बीत गए. उसने वॉट्सएप पर एक ग्रुप बनाया था. इसमें उसने जिले की फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकानों के मालिकों को जोड़ा था.


    इस ग्रुप के जरिये अफसर इन सभी दुकानदारों से महीने में उनकी दुकान का सर्वेक्षण ना करने के एवज में 15 हजार रुपये घूस मांग रहा था. इन दुकानों में से 6 दुकानदारों ने अफसर की शिकायत 30 जुलाई को एसीबी से की. इसके बाद एसीबी ने दुकानदारों के साथ मिलकर अफसर को रंगेहाथों पकड़ने की योजना बनाई. एसीबी ने इसके बाद शिकायतकर्ताओं से घूस के तौर पर लिए गए कुल 90 हजार रुपये के साथ अफसर को गिरफ्तार कर लिया है.

    एसीबी ने इस अफसर के खिलाफ केस दर्ज किया है और उच्‍चाधिकारियों को इस बारे में सूचित किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी अफसर ने जिले में दो अन्‍य लोगों के साथ मिलकर फर्टिलाइजर और पेस्टिसाइड की दुकान भी खोली थी. इसमें वह कम दामों पर सामान बेचते थे. इसके कारण अन्य दुकानदारों का कोरोबार मंदा चल रहा था.

    Share:

    शत्रु पर आसानी से पा लेंगे विजय, बस याद रखें आचार्य चाणक्‍य की ये बातें

    Wed Aug 11 , 2021
    अगर आप लगातार सफल हो रहे हैं तो आपके शत्रु भी हर हाल में होंगे. इसलिए इनसे डरें नहीं बल्कि प्रेरक मानें और सही रणनीति बनाकर इनसे निपटने के लिए हमेशा तैयार रहें। माना जाता है कि सफलता मिलने पर व्यक्ति के दुश्मन भी खड़े हो जाते हैं, चाहे वो प्रतिस्पर्धी (competitor) हों या सामाजिक, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved