• img-fluid

    Sunaina Rekhi का ग्लैमरस अंदाज, देखें ये तस्‍वीरें

  • August 11, 2021

    मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनको लोग खूब पसंद करते हैं. इस साल ही दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने वैभव रेखी (vaibhav rekhi) से शादी की और वो एक बच्चे की मां भी बन गई हैं. दीया मिर्जा (Dia Mirza) की तरह ही वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) की भी ये दूसरी शादी है. दोनों की ही पहली शादी सफल नहीं रही. वैभव रेखी वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) की पहली पत्नी भी खूबसूरती के मामले में दीया से कम नहीं हैं.


    दीया मिर्जा (Dia Mirza) की सौतन कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस नहीं है, फिर भी वो किसी बॉलीवुड डीवा से कम नहीं लगती हैं. वैभव रेखी की पहली पत्नी का नाम सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) है.
    वैभव रेखी और सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) की एक प्यारी सी बेटी है. सुनैना की बेटी का दीया मिर्जा (Dia Mirza) से भी अच्छा बॉन्ड है. वो दीया की शादी में नजर आने के साथ ही दीया के हनीमून पर भी साथ गई थी.

    वैभव रेखी की पहली पत्नी सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) एक योगा ट्रेनर हैं. वो अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती हैं. उनको देखने के बाद कोई ये अंदाजा नहीं लगा सकता कि उनकी एक बेटी भी होगी.
    दीया मिर्जा (Dia Mirza) की सौतन सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) का बोल्ड और ग्लैमरस भी हैं. वो अक्सर अपनी बोल्ड बिकिनी फोटोज पोस्ट करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों लोगों को बहुत पसंद आती हैं.
    सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) काफी स्लिम हैं और ये योगा की ही बदौलत है. सुनैना मुंबई की रहने वाली हैं और वहीं वो प्रोफेशनली योगा ट्रेनिंग देती हैं.



    सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) को बीच पर मस्ती करने के साथ ही योग करना बहुत पसंद है. वो अक्सर बीच पर योग करते हुए अपने वीडियोज पोस्ट करती हैं.
    सुनैना रेखी (Sunaina Rekhi) ने दीया मिर्जा (Dia Mirza) और वैभव रेखी को शादी की बधाई दी थी. साथ ही दोनों की शादी पर उनका रिएक्शन खूब वायरल भी हुआ था.

    Share:

    पंजाब में सियासी उठापटक के बीच आज PM मोदी से मिल सकते हैं CM अमरिंदर सिंह

    Wed Aug 11 , 2021
    नई दिल्ली। पंजाब (Punjab) में सियासी उठापटक जोरों पर है और कांग्रेस (Congress) में खासा घमासान मचा हुआ है। इस बीच मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Chief Minister Amarinder Singh) दिल्ली में हैं। वह आज प्रधानमंत्री (PM) से मुलाकात कर सकते हैं। समाचार एजेंसी एएनआई (ANI) के हवाले से ये खबर आई है। मंगलवार को ही अमरिंदर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved