• img-fluid

    सिब्बल के डिनर में Naresh Gujral बोले-कांग्रेस को मजबूत होना है तो एक परिवार से मुक्त होना होगा

  • August 11, 2021

    नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Senior Congress leader Kapil Sibal) ने एक दिन पहले विपक्षी दलों के तमाम नेताओं को डिनर पर बुलाया था। गांधी परिवार (Gandhi family) के बगैर हुए सिब्बल के डिनर पर सबकी नजर थी। सिब्बल G-23 के उन नेताओं में से एक हैं जिन्होंने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को पत्र लिखा था। सूत्रों की मानें तो कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) की ओर से आयोजित डिनर में कांग्रेस के पुनरुत्थान को लेकर भी चर्चा हुई।

    कपिल सिब्बल के डिनर में कई नेताओं की यह राय थी कि कांग्रेस पार्टी की मौजूदगी देश के कई राज्यों में है. ऐसे में कांग्रेस को रिवाइव होने की सख्त जरूरत है। सूत्रों के मुताबिक नेताओं ने देश की सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। सूत्रों का कहना है कि सिब्बल के डिनर में शिरोमणि अकाली दल के नेता नरेश गुजराल (Naresh Gujral) ने कहा कि अगर कांग्रेस को मजबूत होना है तो उसे एक परिवार से मुक्त होना होगा।


    सूत्रों का कहना है कि नरेश गुजराल की इस टिप्पणी पर वहां मौजूद किसी भी नेता ने कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की. गौरतलब है कि कांग्रेस के G-23 समूह के नेता कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन पर डिनर दिया था जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेता शामिल हुए थे. सिब्बल के डिनर में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शरद यादव, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, संजय राउत, डेरेक ओ ब्रायन के साथ ही विपक्षी दलों के कई नेता शामिल हुए थे।

    इस दौरान कांग्रेस के G-23 समूह के गुलाम नबी आजाद, भूपेंद्र हुड्डा, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर, संदीप दीक्षित भी मौजूद थे. डिनर के दौरान सिब्बल ने बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत मोर्चे की जरूरत पर बल दिया था. शरद पवार ने भी सिब्बल से सहमति जताई थी. सिब्बल ने यह डिनर ऐसे समय आयोजित की जब राहुल गांधी जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे तो वहीं प्रियंका गांधी विदेश दौरे पर।

    Share:

    5 चुनावी राज्यों की जनता से PM Modi ने मांगा फीडबैक, विधायकों और राज्य सरकार के काम को लेकर पूछे सवाल

    Wed Aug 11 , 2021
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नमो ऐप (Namo App) पर एक सर्वे के माध्यम से 5 चुनावी राज्यों की जनता से उम्मीदवारों के चयन से लेकर विभिन्न मुद्दों पर राय मांगी है। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttrakhand), पंजाब (Punjab), गोवा (Goa) और मणिपुर (Manipur) में अगले साल की शुरुआत में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved