जबलपुर। कोतवाली पुलिस ने एक मॉ और बेटे को नशीले इंजेक्शनों का अवैध कारोबार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे से 6 सौ से अधिक नशीले इंजेक्शन व एम्प़ुल बरामद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की है।पुलिस ने बताया कि उखरी चौकी पुलिस ने राजीव नगर चेरीताल निवासी 60 वर्षीय माया राजपूत पति कमल सिंह राजपूत को एक थैले में घूम-घूम कर नशीले इंजेक्शन बेचते हुए गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने 3 सौ से अधिक नशीले इंजेक्शन बरामद किये। वहीं कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बल्देवबाग से दमोहनाका की ओर जा रहीं कार क्रमांक एमपी 49 सी-4435 को घेराबंदी कर रोका। जिसमें माया राजपूत का बेटा आशीष उर्फ गोलू राजपूत पिता कमल सिंह राजपूत एक बोरी में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व अन्य प्रतिबंधित दवाएं रखे हुए था। जिन्हें जप्त करते हुए पुलिस ने आरोपी मॉ-बेटे के खिलाफ कार्रवाई की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved