नई दिल्ली । घरेलू कुकिंग गैस (LPG) के नए कनेक्शन (new connections) के लिए अब न तो गैस एजेंसी (gas agency) जाने की जरूरत है और ना ही फॉर्म भरने की। बस एक मिस्ड कॉल (missed calls) दीजिए और डिजिटल (digital) माध्यम से भुगतान कीजिए। कनेक्शन लेकर गैस एजेंसी का प्रतिनिधि आपके घर पहुंचेगा।
फिलहाल इंडियन ऑयल ने नए एलपीजी कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल सुविधा देने की घोषणा की है। पूरे देश में कोई भी व्यक्ति नया कनेक्शन लेने के लिए 8454955555 पर मिस्ड कॉल दे सकता है। इंडियन ऑयल ही फिलहाल एकमात्र तेल विपणन कंपनी है जो ग्राहकों को यह सुविधा प्रदान कर रही है।
इस पहल को शुरू करते हुए, इंडियनऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य ने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के विजन और ग्राहकों की सुविधा में सुधार के लिए निरंतर अथक प्रयास के अनुरूप जारी मिस्ड कॉल सुविधा एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए हमारी सेवाएं सुलभ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
बुजुर्गों को फायदा
इससे पहले देश भर में रिफिल बुकिंग और चुनिंदा क्षेत्रों में नए कनेक्शन के लिए मिस्ड कॉल सुविधा को जनवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। उन्होंने कहा कि अब कंपनी नए कनेक्शन के लिए ग्राहकों को मिस्ड कॉल के जरिए मुफ्त पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगी। इससे ग्राहकों, विशेषकर बुजुर्गों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिलेगा।
एक अरब लोग प्रभावित
वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 21,836 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ वाली कंपनी इंडियन ऑयल एक अरब से अधिक भारतीयों के जीवन को प्रभावित करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved