img-fluid

Bigg Boss OTT के पहले दिन खूब हुई लड़ाई, Akshara Singh के निकले आंसू

August 10, 2021

नई दिल्ली। ‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) की शुरुआत हो चुकी है और विवादों से भरे इस शो के पहले दिन ही खूब लड़ाई देखने को मिली. 8 अगस्त को शुरू हुए इस शो का पहला एपिसोड सोमवार को टेलिकास्ट किया गया.
‘बिग बॉस ओटीटी’ (Bigg Boss OTT) के पहले ही दिन कंटेस्टेंट्स के बीच बहसबाजी देखने को मिली. अक्षरा सिंह फूट- फूटकर रोईं. उर्फी जावेद और मूस जट्टाना की दोस्ती देखने को मिली तो वहीं खाना बनाने को लेकर प्रतीक और दिव्या अग्रवाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली. खाने बनाने की बात को लेकर निशांत भट्ट, प्रतीक के पक्ष में बात करते नजर आए. दिव्या और प्रतीक, बिग बॉस में आने को लेकर भी एक दूसरी पर चीखते चिल्लाते नजर आए. वहीं इसके बाद जब घर के कामों को आपसी सलाह से बांटने के वक्त भी कंटेस्टेंट्स के बीच कुछ बात बनती नजर नहीं आई.



बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को फर्स्ट लाइव नाइट का टास्क दिया. इस टास्क में सभी कंटेस्टेंट्स को मिलकर व्यूअर्स का मनोरंजन करना था. ऐसे में एक ओर जहां कंटेस्टेंट्स ने मनोरंजन किया. नेहा भसीन, मिलिंद गाबा और मूस ने जहां गाना गाकर मनोरंजन किया तो वहीं जीशान और प्रतीक ने पुशअप्स चैलेंज किया. इसके साथ ही रिद्धिमा पंडित ने करीना और कंगना की मजेदार मिमिक्री की.
अक्षरा सिंह (Akshara Singh) शो के अंत में फूट- फूटकर रोती दिखाईं दीं. जिसकी वजह थीं मूस जट्टाना. दरअसल मूस ने मिलिंद गाबा को लेकर अक्षरा के एक सवाल पर ऐसा जवाब दिया जो उन्हें बिलकुल भी पसंद नहीं आया. वहीं मूस ने इसके पहले भी अक्षरा को भोजपुरी सिनेमा पर एक टिप्पणी की थी. ऐसे में इन दोनों बातों के साथ मूस के रिएक्शन पर अक्षरा रो पड़ीं.
बता दें कि वैसे तो शो 24*7 वूट पर आप देख सकते हैं. वहीं हर सोमवार से शनिवार को शाम सात बजे एक घंटे वाला एपिसोड देखने को मिलेगा. वहीं दूसरी ओर रविवार को रात 8 बजे एलिमिलेशन एपिसोड टेलिकास्ट हुआ करेगा, जिसमें करण जौहर मौजूद रहा करेंगे. गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी, 6 हफ्तों तक चलेगा.

Share:

भूमाफियाओं ने एक बार फिर बनाया दबाव-प्रभाव , संस्थाओं की मुहिम ठप करने के लिए तबादलों का भय

Tue Aug 10 , 2021
इंदौर सहकारिता विभाग को ही भोपाली नेताओं और अफसरों ने बनाया निशाना इंदौर। गृह निर्माण संस्थाओं के खिलाफ चल रही जांच-पड़ताल भोपाल (Bhopal) में बैठे नेताओं (Minister) और अफसरों को पहले भी रास नहीं आती थी और अब एक बार फिर सहकारिता विभाग को निशाना बनाने का काम शुरू हो गया। विभाग के जितने भी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved