• img-fluid

    Share Market : आज फिर हरे निशान पर खुला बाजार, 54 हजार के पार सेंसेक्स

  • August 10, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर कारोबार खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 58.46 अंक (0.11 फीसदी) ऊपर 54,461.31 के स्तर पर खुला। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.55 अंकों (0.10 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,274.80 के स्तर पर खुला। पिछले हफ्ते सेंसेक्स 1,690.88 अंक यानी 3.21 फीसदी के लाभ में रहा।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, एम एंड एम, टाइटन, नेस्ले इंडिया, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, डॉक्टर रेड्डी, इंफोसिस, एसबीआई, एल एंड टी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा स्टी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो एचसीएल टेक, पावर ग्रिड,  एचडीएफसी और टीसीएस के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं इंडसइंड बैंक, एनटीपीसी, मारुति, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले।


    प्री ओपन के दौरान सुबह 9.04 बजे सेंसेक्स 164.92 अंक (0.30 फीसदी) ऊपर 54,567.77 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 20.05 अंक (0.12 फीसदी) ऊपर 16,258.25 पर था। इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे।

    विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 124.01 अंक (0.23 फीसदी) ऊपर 54401.73 के स्तर पर खुला। इस दौरान निफ्टी 45.60 अंकों (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 16283.80 के स्तर पर खुला। सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ।

    Share:

    कोरोना के बीच एक और खतरा, मिला घातक 'मारबर्ग' वायरस का पहला मामला

    Tue Aug 10 , 2021
    जिनेवा।  दुनिया में कोरोना (Corona) महामारी का संकट अभी खत्म भी नहीं हुआ कि एक नया खतरा उत्पन्न हो गया है। दरअसल पश्चिम अफ्रीकी (west african) देश गिनी में घातक मारबर्ग वायरस (marburg virus) का पहला मामला सामने आया है, जिसके बाद से यहां के लोगों में दहशत का माहौल है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved