भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की संयुक्त टीम ने सोमवार को राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में गगन टोस्ट फैक्ट्री पर कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति और लाइसेंस के खाद्य सामग्री बनाने पर फैक्ट्री को सील कर दिया है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुणेश कुमार पटेल ने बताया कि जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सोमवार को अचानक छापा मार कार्रवाई की गई, जिस पर फैक्ट्री में मैदा, एमसीबी पावडर, तिल एवं अन्य खाद्य पदार्थ मटेरियल उपयोग कर टोस्ट का निर्माण किया जा रहा था। खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए टोस्ट, मैदा, तिल, एमसीबी पावडर का नमूना लिया गया एवं बिना लाइसेंस की फैक्ट्री में खाद्य पदार्थ टोस्ट का निर्माण होने पर फैक्ट्री बंद कराकर सील कर दिया गई।
सयुक्त टीम द्वारा येवन ब्रेड फैक्ट्री का निरीक्षण कर ब्रेड एवं टोस्ट मैदा का नमूना लिया गया। उसके बाद साथ ही टीम द्वारा रोनक रेसटोरेंट्स से पनीर, आटा का नमूना लिया गया एवम् धारा 32 का नोटिस जारी किया गया है।
संयुक्त टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी भोजराज सिंह धाकड़ के अलावा साधना सक्सेना, अर्चना प्रभाकर, केपी तिवारी के साथ मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे। टीम ने बिना लाइसेंस की चल रही टोस्ट फैक्ट्री को शील्ड कर दिया और 9 नमूने जांच हेतु लेकर लैब भेजे गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved