• img-fluid

    अंधाधुंध रफ्तार में दौड़ रही दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत, दो की मौत

    August 09, 2021

    • बैरसिया के भौंरा जोड़ पर कल शाम हुई घटना, तीन लोग जख्मी

    भोपाल। बैरसिया (Bersiya) में स्थित भौंरा गांव में कल शाम को दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि तीन घायलों को अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना के समय एक बाइक पर दो और दूसरी पर तीन लोग सवार थे। घायलों में शामिल एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है।
    थाना प्रभारी केएन भारद्वाज (Station House Officer KN Bhardwaj) ने बताया कि विनोद मीणा (30) गांव, भूत परासी, जिला विदिशा और सलीम बेलदार (25) वार्ड नंबर-7 बैरसिया का रहने वाला था। दोनों किसानी के साथ प्राइवेट काम करते थे। कल शाम करीब 7 बजे वे भूत परासी से बैरसिया की तरफ आ रहे थे, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग विदिशा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान भौंरा जोड़ बैरसिया में दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। हादसे के समय दोनों ही बाइक ओवरस्पीडिंग में थी। बाइक आपस में टकराते ही बाइक सवार कई मीटर की दूरी तक अलग-अलग गिरे थे। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया लेकर पहुंची, वहां विनोद मीणा और सलीम बेलदार की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवकों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बैरसिया से भोपाल हमीदिया के लिए रेफ र किया गया है। जिसमें शामिल एक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

    कई हिस्सों में बिखर गई बाइकें
    टक्कर इतनी जोरदार थी की हादसे के बाद दोनों बाइके कई हिस्सों में बिखर गई। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। अलग-अलग पड़े घायलों को उपचार के लिए एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंंचाया गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क साफ कराने दोनों बाइकों को उठवाकर साइड में कराया। सड़क पर बिखरे बाइकों के पुर्जों को बटोरकर बाइकों के पास रख दिया गया।

    Share:

    सावन का तीसरा सोमवार: शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के विशेष शृंगार

    Mon Aug 9 , 2021
    कहीं पंचामृत से रुद्राभिषेक तो कहीं भजन-कीर्तन भगवान के अलौकिक दर्शन के लिए उमड़ रही भीड़ भोपाल। आज सावन का तीसरा सोमवार है। इसके चलते शहर के शिवालयों में विशेष शृंगार किया गया है। मंदिरों में आकर्षक साज-सज्जा की गई है। सुबह से मंदिरों के पट खुल गए हैं कहीं पंचामृत से रुद्राभिषेक किया जाएगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved