इंदौर। इंदौर (Indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर सोमवार (Monday) सुबह बड़ा हादसा (Incident) टल गया। दिल्ली (Delhi) से आ रहे विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विमान से पक्षी टकरा गया। हादसा तब हुआ जब यह विमान एयरपोर्ट (Airport) पर उतरने वाला था। पायलट (Pilot) ने विमान को सुरक्षित उतारा। फिर विमान का निरीक्षण कर सुधार शुरू किया गया। इस कारण फ्लाइट दोपहर तक रवाना होगी।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक विस्तारा एयरलाइंस का विमान (यूके-913/914) सुबह 7.55 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 8.30 बजे वापस दिल्ली जाता है। आज सुबह इस विमान के उतरने से ठीक पहले एक पक्षी टकरा गया। पायलट ने घटना की जानकारी तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल को देने के साथ ही बड़ी ही सूझबूझ के साथ विमान को सुरक्षित लैंड करवाया। विमान में सवार करीब 100 यात्री बुरी तरह घबरा गए, लेकिन वे सभी सुरक्षित हैं।
तीन सालों में 15 और इस साल तीसरी घटना
एयरपोर्ट (Airport) पर 2018 से 2020 के बीच पक्षी टकराने की 15 और इस साल अप्रैल और जुलाई में एक-एक घटना हो चुकी है। आज हुई घटना साल की तीसरी घटना है।
दोपहर में रवाना होगा विमान
घटना में किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं हुई। विमान के उतरने के बाद सभी यात्रियों को टर्मिनल में भेजा गया। एयरपोर्ट पर मौजूद एक्सपर्ट इंजीनियर्स फिलहाल विमान की जांच कर रहे हैं। जरुरी सुधार के बाद दोपहर बाद विमान यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो सकेगा।
एक साल से पक्षी वैज्ञानिक एयरपोर्ट पर कर रहे सर्वे
उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर पिछले सालों में विमानों से पक्षी टकराने की कई घटनाओं को देखते हुए एयरपोर्ट प्रबंधन द्वारा तमिलनाडु के कोयम्बटूर स्थित सलीम अली पक्षी विज्ञान केंद्र (साकोन) के वैज्ञानिकों से एयरपोर्ट पर करीब एक साल से स्टडी करवाई जा रही है। पक्षी वैज्ञानिकों द्वारा स्टडी के आधार पर ऐसी घटनाएं रोकने के कई सुझाव भी दिए गए हैं, लेकिन घटनाएं जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved