• img-fluid

    जो लोग दूसरे की बीवी की चोरी नहीं कर पाते उनकी नहीं हो पाती शादी, जानें इस की अनोखी परंपरा

  • August 09, 2021

    नई दिल्‍ली। पश्चिमी अफ्रीका (West Africa) में रहने वाली वोदाब्बे (Wodaabe) जनजाति ऐसी है जहां शादी को लेकर बनाए गए रीति रिवाज (customs made for marriage) सभी को हैरान कर देते हैं. यहां शादी करने से पहले मर्दों को किसी दूसरे शख्स की पत्नी को चुराना पड़ता(Before marrying men had to steal another man’s wife) है. इस तरह से शादी करना ही इस जनजाति की पहचान है.
    यहां पहली शादी करने के लिए घर वालों की मर्जी जरूरी होती है. लेकिन अगर बात दूसरी शादी करने की है तो पहले पुरुषों को किसी दूसरे शख्स की पत्नी को चोरी करना पड़ता है. ऐसे में जो लोग दूसरे की बीवी की चोरी नहीं कर पाते हैं वे दूसरी शादी नहीं कर सकते.



    यहां के लोगों ने इस रिवाज को आज भी कायम रखा है, इसलिए हर साल गेरेवोल फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है. जिसमें लड़के सजकर, अपने चेहरे पर रंग लगा लेते हैं. इसके बाद वे डांस और कई अन्य तरह से दूसरों की बीवियों को रिझाने की कोशिश करते हैं.
    हालांकि इस दौरान ये ख्याल भी रखना होता है कि महिला के पति को इस बात का पता न चल जाए. ऐसे में अगर कोई महिला दूसरे पुरुष के साथ भाग जाती है तो फिर लोग उन दोनों को ढूंढकर उनकी शादी करा देते हैं. ये परंपरा सबसे अलग है.
    खास बात है कि इस फेस्टिवल में महिलाएं जज बनती हैं जो पुरुषों की खूबसूरती का टेस्ट करती हैं. ऐसे में जो पुरुष सबसे आकर्षक साबित होता है, महिला जज चाहे तो उसके साथ शादी कर सकती है, भले ही वो महिला जज पहले से शादीशुदा क्यों न हो.

    Share:

    Tokyo Olympics: घर लौटीं भारतीय खिलाड़ी तो भव्‍य स्‍वागत में नहीं दिखी बहन, फिर मिली मौत की खबर

    Mon Aug 9 , 2021
    नई दिल्‍ली। टोक्‍यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) खत्‍म हो चुका है और भारतीय खिलाड़ी भी घर लौटने लगे हैं. भारतीय एथलीट सुभा वेंकटेशन (Indian athlete Subha Venkatesan) और धनलक्ष्‍मी सेकर (Dhanalakshmi Sekar) भी टोक्‍यो ओलंपिक से घर आ गई हैं. वह तमिलनाडु के तिरूचि पहुंची. जहां दोनों का भव्‍य स्‍वागत किया गया. इसी बीच भारतीय खिलाड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved