• img-fluid

    सोने- चांदी की कीमतों में गिरावट के आसार, यहां जाने सर्राफा बाजार का हाल

  • August 09, 2021

     

    मुंबई। अमेरिका में नई नौकरियां (US Job Data) की संख्या में बढ़ोतरी और डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) में मजबूती की वजह से पिछले हफ्ते शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोने-चांदी में गिरावट दर्ज की गई. बीते कारोबारी सत्र में विदेशी और घरेलू वायदा बाजार में सोना-चांदी गिरावट के साथ बंद हुए थे. बीते शुक्रवार को अमेरिका में आए नई नौकरियों के बेहतरीन आंकड़े, डॉलर इंडेक्स और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड की यील्ड (10 Year Bond Yield) में बढ़ोतरी के बाद सोना-चांदी लुढ़क गए थे. अमेरिकी श्रम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में अमेरिका में 9.43 लाख नई नौकरियां सृजित हुई थीं, जबकि अनुमान 8.70 लाख नौकरियों का लगाया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर अमेरिका में बेरोजगारी दर भी जून के 5.9 फीसदी से घटकर 5.4 फीसदी पर आ गई है.

    सोने-चांदी पर जानकारों का नजरिया

    इंडिया इंफोलाइन सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता (Anuj Gupta) के मुताबिक आज के कारोबार में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,500 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,600 रुपये के भाव पर बिकवाली से फायदा है. सोने के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 65,000 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 63,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 65,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

    मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा (Amit Sajeja) के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,450 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,900 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने के इस सौदे के लिए 47,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 65,700 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 64,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 66,200 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. 


    कमोडिटी मार्केट एक्सपर्ट वीरेश हीरेमथ के मुताबिक इंट्राडे में MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 45,900 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,300 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. सोने के इस सौदे के लिए 46,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी सितंबर वायदा में 64,500 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 64,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी के इस सौदे के लिए 65,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

    पृथ्वी फिनमार्ट प्राइवेट लिमिटेड (Prithvi Finmart Pvt Ltd) के डायरेक्टर (कमोडिटी एंड करेंसी) मनोज कुमार जैन (Manoj Kumar Jain) के मुताबिक आज के सत्र में सोने-चांदी में गिरावट की आशंका बनी हुई है. उनका कहना है कि अमेरिकी शेयर बाजारों में तेजी और डॉलर मजबूती की वजह से बुलियन की कीमतों में और गिरावट आ सकती है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में MCX पर सोने में सपोर्ट लेवल 46,300-45,950 रुपये और रेसिस्टेंस लेवल 46,920-47,200 रुपये है. वहीं चांदी में सपोर्ट लेवल 64,100-62,800 रुपये और रेसिस्टेंस 66,200-67,100 रुपये है. मनोज का कहना है कि MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 46,600 रुपये के नीचे बिकवाली करके 45,800 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. सोने के इस सौदे के लिए 46,920 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी सितंबर वायदा में 63,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 65,000 रुपये के नीचे बिकवाली फायदे का सौदा साबित हो सकती है. चांदी के इस सौदे के लिए 66,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

    Share:

    टोक्यो ओलंपिक के सितारे आज लौट रहे वतन, सम्मानित होंगे पदक विजेता खिलाड़ी

    Mon Aug 9 , 2021
      नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) में भारत (India) का नाम ऊंचा करने वाले कई खिलाड़ी आज स्वदेश लौट रहे हैं. इस खिलाड़ियों का दिल्ली (Delhi) में मेजर ध्यानचंद स्टेडियम (Major Dhyan Chand Stadium) में आज सम्मानित किया जाएगा. खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के समर्थन में स्टेडियम में बड़ी संख्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved