छिंदवाड़ा! बढ़ती महंगाई (Dearness) से आम आदमी (common man) का दम निकल रहा है। पेट्रोल, डीजल (petrol, diesel) हो या फिर खाद्य सामग्री (Food item) सभी के भाव आसमान छू रहे हैं। हर व्यक्ति की जेब पर महंगाई का सीधा असर हो रहा है। केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार आम आदमी को राहत देना नहीं चाहती, यही वजह है कि अभी तक महंगाई पर सरकार ने रोक नहीं लगाई है। यह बात रविवार को कांग्रेस की महंगाई विरोधी पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने कही। पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना जी ने पेट्रोलियम पदार्थों में हो रही हर दिन की वृद्धि से आम आदमी के जीवन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों का उल्लेख किया।
इस दौरान गांधीगंज गेट से मस्जिद वाली रोड, अरविन्द राय जी के मकान के सामने से भाऊ मोहल्ला से काली मंदिर से नरसिंगपुर नाका होते हुए शैलू सेंगर जी के निवास के सामने से दीपू रजक के मकान के सामने से रेलवे फाटक होते हुए लाल बाग चौक सुनील स्कूटर के सामने से राजपूत पैट्रोल पम्प होते हुए श्याम टॉकीज से दिनेश मेडिकल से अशोक राजपूत के मकान से होते हुए दीनदयाल रसोई में समापन हुआ। पदयात्रा में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे , पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी , नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज शुक्ला, पप्पू यादव, शहर कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी सहित कांग्रेस की सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved