• img-fluid

    Vivo X70 फोन भारत में जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च, बेंचमार्किंग साइट पर लिस्टिंग से इन फीचर्स का खुलासा

  • August 09, 2021

    नई दिल्ली। Vivo X70 लंबे समय चर्चा है कि इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कपंनी Vivo अपनी लेटेस्‍ट Vivo X70 Series को जल्‍द पेश कर सकती है । भारत में Vivo X70 Pro सीरीज को सितंबर में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस सीरीज में Vivo X70, X70 Pro और X70 Pro Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जा सकते हैं। वीवो एक्स70 हैंडसेट को अब बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।

    Vivo X70 की गीकबेंच लिस्टिंग से इसके स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। गीकबेंच पर फोन को मॉडल नंबर V2104 के साथ लिस्ट किया गया है। वीवो एक्स70 स्मार्टफोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। फोन में MT6893Z प्रोसेसर हो सकता है। इसका मतलब है कि आने वाले वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर दिया जाएगा।

    इसके अलावा, लिस्टिंग से खुलासा होता है कि फोन ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आएगा। फोन में कस्टम फनटच ओएस स्किन मिलेगी। हैंडसेट ने सिंगल-कोर टेस्ट में 859 जबकि मल्टी-कोर टेस्ट में 2946 स्कोर किया। डिवाइस में 12 जीबी रैम हो सकती है। हालांकि, फोन को लॉन्च के समय दूसरे रैम विकल्प में भी उपलब्ध कराय जा सकता है।

    [relp]

    एक लेटेस्ट लीक में पता चला था कि Vivo X70 Pro को भारत में 50 हजार रुपये के आसपास लॉन्च किया जाएगा। वहीं वीवो एक्स70 प्रो प्लस को 70 हजार रुपये की कीमत के आसपास उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, अभी वीवो एक्स70 की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन उम्मीद है कि फोन 50 हजार रुपये से कम में एंट्री कर सकता है।

    बता दें कि अप्रैल में इसी साल खबर आई थी कि वीवो एक्स70 प्रो+ में 4500mAh बैटरी दी जाएगी जो 66 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करेगी। इसके अलावा, वीवो एक्स70 प्रो+ में 1/1.28-इंच सेंसर होने की उम्मीद है। कंपनी कैमरे के लिए ज़ाइस लेंस के साथ पार्टनरशिप कर सकती है।

    इसके अलावा, उम्मीद है कि एक्स70 प्रो में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ फुलएचडी+ रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले होगी। फोन में पंच-होल डिजाइ और गोरिल्ला ग्लास 6 भी दिया जा सकता है। हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है।

    Share:

    सचिन पायलट जल्द BJP के होंगे : अब्दुल्ला कुट्टी

    Mon Aug 9 , 2021
    जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of Bharatiya Janata Party) एपी अब्दुल्ला कुट्टी (AP Abdullah Kutty) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot) की भाजपा (BJP) में एंट्री को लेकर बड़ा बयान दिया हैं। जयपुर में अल्पसंख्यक मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में आए कुट्टी ने कहा कि मुझे भरोसा है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved