img-fluid

अगर आपको भी दिखतें हैं ये संकेत तो हो जाइए खुश, हो सकता है धन लाभ

August 08, 2021


हर व्यक्ति धन से सम्पन्न रहना चाहता है। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास बेशुमार धन हो। ऐसे में मुनष्य को जीवन में कई ऐसे संकेत मिलते हैं जो धन से संबंधित होते हैं। ज्योतिष में धन प्राप्ति के कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है। इन संकेतों से आप पहले से अंदाजा लगा सकते हैं कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। तो आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से संकेत हैं।

उल्लू
उल्लू (Owl) को मां लक्ष्मी का वाहन कहा जाता है। माना जाता है कि अगर आपको अपने घर के आसपास काफी दिनों से उल्लू दिखाई दे रहा है तो आपको बेशुमार धन की प्राप्ति हो सकती है।

चींटियां
ज्योतिष के अनुसार, अगर आपके घर में काले रंग की चींटियां घेरा बनाकर कुछ खाती हुई दिखाई दें। इसका अर्थ है कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। ऐसे में आटे में चीनी मिलाकर चींटियों को हाथ जोड़कर भोग लगाएं।

घोंसला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर में चिड़िया का घोंसला (bird’s nest) बना लेना बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। अगर आपके घर में किसी चिड़िया ने घोंसला बना लिया हो। तो समझ लीजिए कि आपको जीवन में धन की प्राप्ति होने वाली है।



छिपकलियों
ज्योतिष के अनुसार, छिपकलियों का दिखना भी धन का संकेत माना जाता है। अगर आपको घर में किसी भी स्थान पर एक साथ तीन छिपकियां दिख जाएं, तो ये धन प्राप्ति का संकेत है। कहा जाता है कि छिपकलियों (Lizards) का एक-दूसरे के पीछे भागना भी शुभ संकेत होता है। इससे जीवन में बहुत ही जल्दी धन की प्राप्ति होती है।

कुत्ता
ज्योतिष के अनुसार, अगर कुत्ता अपने मुंह में रोटी ले जाता हुआ दिखाई दे, तो ये शुभ संकेत है। माना जाता है कि ऐसा देखने से आपको जल्द ही धन की प्राप्ति हो सकती है।

हथेली
ज्योतिष में हथेली पर खुजली होना भी धन से संबंधित बताया गया है। माना जाता है कि अगर काफी दिन से आपके सीधे हाथ में खुजली (Itching) हो रही है तो आप जल्द ही धनवान बन सकते हैं।

शंख
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, घर में शंख (Shell) होने से भगवान विष्णु की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष के अनुसार, प्रात:काल और शाम के समय शंख की ध्वनि सुनाई देना शुभ संकेत होता है। ये इस बात का संकेत है कि आप बहुत ही जल्दी धनवान बन सकते हैं।

हाथी
यूं तो आप सपने में कई चीजें देखते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार, कुछ चीजें ऐसी हैं जिन्हें सपने में देखने का अर्थ होता है कि आप जल्द ही धनवान होने वाले हैं। अगर आप सपने में झाडू, उल्लू, घड़ा, बंसी, हाथी, शंख, छिपकली, सांप, गुलाब आदि देखते हैं। इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) की कृपा आप पर जल्द ही बरसने वाली है।

गन्ने
धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, गन्ने की पूजा की जाती है। माना जाता है कि घर से बाहर निकलने पर अगर गन्ना दिख जाए तो ये धन प्राप्ति का संकेत है।

झाडू
ज्योतिष में झाडू (broom) को शुभ माना जाता है। कहा जाता है कि अगर आपको घर से निकलते समय कोई व्यक्ति झाडू लगाते हुए कई दिनों तक लगातार दिख जाए, तो इससे आपको अपार धन की प्राप्ति हो सकती है।

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

पौने दो लाख का माल हड़प कर भागे ट्रक मालिक और चालक

Sun Aug 8 , 2021
हनुमानताल थाने में पीडि़त ने दर्ज कराई शिकायत, अमानत में खयानत का मामला दर्ज जबलपुर। न्यू इंडिया ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और उसके चालक ने 1.89 लाख का लोड पुरान पुट्टा पेपर मिल पहुंचाने की जगह खुद ही गायब कर दिया। जब काफी दिनों तक दोनों से संपर्क नहीं हुआ और माल उपयुक्त जगह में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved