• img-fluid

    Prime Minister’s आवास योजना की 3 करोड़ 25 लाख की दूसरी किश्त नपा के पास आई

  • August 08, 2021

    • अब ऐसे हितग्राही जिनका छत हाईट जिओ टैक हुआ उनके खाते में नपा डालेगी दूसरी किश्त-732 को प्राप्त हुई थी पहली किश्त

    आगर मालवा। आखिरकार शासन ने लंबे इंतजार के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की राशि 3 करोड़ 25 लाख रूपए नगर पालिका आगर के खाते में डालकर योजना के ऐसे हितग्राहियों की गुहार सुन ही ली जिनके मकान दूसरी किश्त प्राप्त नहीं होने से आधे अधूरे थे, और जो बारिश के मौषम में बमुश्किल परेशानियों के बीच अपना गुजर बसर कर रहे थे।
    अब ऐसे हितग्रहियों को दूसरी किश्त प्राप्त होने के बाद वे अपने अधूरे सपनों के महल का निर्माण कर सकेंगे। गौरतलब है कि शहर में नगरपालिका परिषद ने इस योजना के तहत दूसरी डीपीआर तैयार की थी, जिसमें 1554 पात्र हितग्राहियों का चयन कर 732 हितग्राहियों को पहली किस्त के रूप में एक वर्ष पूर्व एक-एक लाख रुपए की राशि खाते में डाली थी, जिससे हितग्राहियों ने अपने मकान का काम शुरू कर किसी ने अपना पक्का मकान बनाने के लिए अपना कच्चा मकान तुड़वाकर मकान का निर्माण चालू कर दिया था, लेकिन दूसरी किश्त प्राप्त नहीं होने के कारण किसी हितग्राही की मकान की छत नहीं डल पाई थी, तो कोई मकान की कुर्सी हाईट भी पूरी नहीं कर पाया और किराए के मकान में रहने को मजबूर हो रहे थे। यहीं नहीं कोई कर्ज लेकर छत के बजाए लोहे के चद्दर डालकर अपना गुजर बसर जैस तैसे कर रहा था। जिसके कारण इन लोगों को बारिश के मौसम में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बार-बार नपा के चक्कर लगाने और शिकायत कर गुहार लगाने के बाद आखिरकार एक वर्ष बाद ही सही ऐसे हितग्राहियों को अपना मकान का काम पूरा करने के लिए शासन से दूसरी किश्त के रूप में 3 करोड़ 25 लाख रुपए नपा के खाते में आ गए है, अब नपा ऐसे पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि डालने की प्रक्रिया करेगी।

    150 से अधिक ऐसे जिनने नहीं किया काम शुरू
    प्रधानमंत्री आवास योजना की पली किश्त प्राप्त करने के बाद करीब 150 से से अधिक ऐसे हितग्राही है, जिन्होंने योजना के तहत पहली किश्त प्राप्त तो कर ली, लेकिन किन्ही कारणों से अपने मकान का काम शुरू नहीं किया, ऐसे हितग्राहियों को किश्त की दूसरी राशि नपा द्वारा नहीं डाली जाएगी। नियमानुसार जिन हितग्राहियों द्वारा अपने मकान का काम शुरू कर छत हाईट तक निर्माण कर लिया है और जिनकी दूसरी जिओ टैक हो चुकि है ऐसे हितग्राही को ही शासन से प्रापत दूसरी किश्त का लाभ मिलेगा।

    इनका कहना
    2हमारे द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त की मांग करने के बाद शासन से 3 करोड़ 25 लाख रूपए योजना के तहत प्राप्त हुए है। जो कि पात्र हितग्राहियोंके खाते
    में डालने की प्रक्रिया
    चल रही है।
    बनेसिंह सोलंकी, नपा सीएमओ

    Share:

    सूरत के तीन दर्शनार्थी शिप्रा में नहाते समय डूबे, एक की मौत

    Sun Aug 8 , 2021
    10 लोग दर्शनों के लिए उज्जैन आए थे-अमावस्या के कारण शिप्रा किनारे लगी भीड़-दो लोगों को तैराकों ने बचा लिया उज्जैन। आज सुबह सूरत के 10 लोग रामघाट पर नहाने गए थे, इस दौरान एक व्यक्ति की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो को बचा लिया गया। श्रावण मास में हरियाली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved