img-fluid

आँखों में मिर्ची झोंककर लूट का प्रयास

August 08, 2021

  • दुकानदार ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी को पकड़ लिया

नागदा। शनिवार शाम करीब 5.30 बजे ओझा कॉलोनी स्थित ज्वेलर्स की दुकान कनकश्री पर लूट की वारदात व्यापारी की सजगता से असफल हो गई। दुकानदार की हिम्मत के चलते लुटेरा तत्काल पकड़ा गया।
शनिवार शाम कनक श्री ज्वेलर्स के यहा एक युवक सोने की अंगूठी खरीदने पहुंचा। व्यापारी दीपक सोनी ने युवक को सोने की अंगूठियां दिखाई। लड़का अंगूठी पहन कर देखने लगा और फिर मोबाईल से अंगूठी के फोटो अपने पिता को भेजने की बात कही। व्यापारी को कुछ शक हुआ तो उसने अंगूठी निकालने और वजन करने के बाद पूरे रुपए देने पर ही बिल बनाकर अंगूठी दिए जाने की बात कही। युवक ने फिर जेब से रुपए निकालने के बहाने जेब में रखी मिर्ची की पुडिय़ा निकाल कर व्यापारी दीपक सोनी की आँखों पर फैंकी और सोने की अंगूठी के साथ भागा। दीपक सोनी ने आँखों पर मिर्ची डलने के बावजूद हिम्मत करते हुए लुटेरे युवक का पीछा किया। व्यापारी की आवाजें सुन बाजार के अन्य व्यापारी भी सक्रिय हो गए और थोड़ी देर भागने के बाद आखिरकार लुटेरा पकड़ में आ गया। पकड़े गए युवक को पुलिस को सौप दिया। थाना प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा ने बताया कि लुटेरे युवक की पहचान साहिल पिता शकिल शाह देवड़ा खजूरी थाना ताल का रहवासी है। उसके पास से अंगूठी भी जब्त कर ली गई है। उसके साथ दो और युवक भी थे जो बाईक से साथ आए थे। ये दोनों बायपास पर बाईक के साथ साहिल का इंतजार कर रहे थे। पुलिस द्वारा उन दोनों को भी घेर कर पकड़ लिया गया और पूछताछ जारी है। दोनों साथियों के नाम इकबाल पिता शकील शाह और पंकज पिता पूरालाल है और दोनों भी उसी गाँव के निवासी है। आरोपियों के पास से अंगूठी, चाकू, मोबाईल और बाईक को जब्त किया गया।

Share:

कहानी एक ऐसी रहस्यमय ट्रेन की, जो 106 यात्रियों समेत अचानक हो गई थी गायब

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्ली। ट्रेनों और प्लेटफॉर्म्स से जुड़े कई रहस्यमय किस्सों के बारे में आपने सुना होगा। लेकिन इन सबसे ऊपर है इटली की वो ट्रेन जो यात्रियों समेत गायब हो गई। यह घटना साल 1911 की है, जिसमें 106 लोगों को ले जा रही एक ट्रेन सुरंग में घुसते ही रहस्यमय तरीके से गायब हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved