img-fluid

Indian Railways का नया नियम! टिकट बुक करते हुए इस कोड का रखें ध्‍यान, वरना नहीं मिलेगी सीट

August 08, 2021

नई दिल्ली: रेल यात्रियों (Rail Passengers) के के लिए जरूरी खबर है. अब ट्रेन टिकट (Train Ticket) की बुकिंग (Booking) करते समय आपको कुछ खास कोड (Code) का ध्यान रखना होगा नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है. दरअसल, इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने सीटों की बुकिंग कोड (Booking Code) और कोच कोड (coach code) में कुछ बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने की ट्रेनों में नये तरह के कोच की शुरुआत की है. इस कोड के जरिए ही पैसेंजर्स टिकटों की बुकिंग करते समय आप अपनी पसंदीदा सीट चुनते सकते हैं. रेलवे ने देशभर के कई रूट्स पर विस्‍टाडोम कोच की भी शुरुआत की है.

टिकट बुक करते समय इस कोड का रखें ध्यान
गौरतलब है कि रेलवे कई एक्स्ट्रा कोच की शुरुआत करने वाला है. इसमें AC-3 टियर की इकोनॉमी क्‍लास भी शामिल है. आपको बता दें कि इस तरह के कोच में 83 बर्थ होंगे. अभी तक इकोनॉमी क्‍लास के इन थर्ड एसी कोच में सीट बुकिंग के लिए किराया नहीं तय किया गया है.


बेहद खास है विस्‍टाडोम कोच
दरअसल, टूरिज्‍म को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे इस तरह के कोच को पेश कर रहा है. विस्‍टाडोम कोच की सबसे बड़ी खासियत है कि यात्री ट्रेन के अंदर बैठे ही बाहर के नजारे देख सकते हैं. इन कोच की छत भी शीशे की होगी. aisरेलवे लगभग हर राज्‍य में ऐसी कम से कम एक ऐसी ट्रेन चलाएगा. फिलहाल ये विस्‍टाडोम कोच मुंबई के दादर से लेकर गोवा के मडगावं तक चलती है.

कैसी होगी बुकिंग?
इन सभी कैटेगरी के कोच व सीटों के कोड के बारे में सभी जोन के प्रिंसिपल चीफ कॉमर्शियल मैनेजर्स को नोटिफाई किया जा चुका है. इसके तहत थर्ड एसी क्‍लास इकोनॉमी कोच का बुकिंग कोड 3E होगा और कोच का कोड M होगा. इसी प्रकार विस्‍टडोम एसी कोच का कोड EV रखा गया है. आइए जानते हैं किस कोच का बुकिंग कोड क्‍या है.

Share:

रक्षाबंधन पर 474 साल बाद बना दुर्लभ संयोग

Sun Aug 8 , 2021
गजकेसरी योग में बहनें बांधेंगी भाई को राखी भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा पर 22 अगस्त को मनाया जाएगा उज्जैन। भाई-बहन का पर्व रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा पर 22 अगस्त को मनाया जाएगा। इस बार यह पर्व राजयोग में आएगा। भद्रा नहीं रहने से पूरे दिन राखी बांधी जा सकेगी। सामान्यत: रक्षाबंधन का पर्व श्रवण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved