इंदौर। सरकार (Government) को शहर (City) से शराब ठेकों ( Liquor contracts) से चार सौ करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व मिलता है। इसके अलावा भी शहर में बड़ी मात्रा में पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) से अवैध (Dump) रूप से शराब (Liquor) आती है। इन ट्रकों का परमिट कहीं और का रहता है और शराब शहर में डंप हो जाती है। इंदौर (Indore) के अलावा धार (Dhar) और झाबुआ (Jhabua) में भी इसी तरह शराब डंप होती है, जो गुजरात (Gujarat) जाती है।
शराब ठेकेदार को गोली मारने और फिर शहर में जहरीली शराब (alcohol) से छह लोगों की मौत के बाद पुलिस (Police) प्रशासन हरकत में है और कई अवैध शराब तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है। सरकार भी शराब माफियाओं (liquor mafia) के खिलाफ सख्त कानून लाने की बात कर रही है, लेकिन इन सबके बावजूद शहर में पंजाब (Punjab) और हरियाणा से बड़ी मात्रा में शराब आती है। सूत्रों के अनुसार यहां टैक्स कम होने से दूसरी ब्रांड की शराब, जो इंदौर में रजिस्टर्ड नहीं है, उसे कुछ तस्कर मंगवाते हैं।
फास्टैग से मानपुर पुलिस पहुंची थी आरोपी तक
कुछ दिन पहले हरियाणा से अवैध रूप से शराब (Liquor) लेकर आई एक गाड़ी मानपुर पुलिस ने पकड़ ली थी, जिसमें लाखों रुपए की शराब थी। यह इंदौर में ही खाली होना थी। इस मामले में पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा तो वह कुछ बता नहीं सका, लेकिन गाड़ी पर लगे फास्टैग से पुलिस आरोपी तक पहुंच गई थी। उसने उसे अपने मोबाइल (Mobile) से रिचार्ज किया था। हालांकि अभी तक आरोपी पकड़ में नहीं आया है, लेकिन पुलिस (Police) को उसकी जानकारी मिल गई है।
एक गाड़ी पर तीन ड्राइवर
सूत्रों के अनुसार शराब लाने वाली गाडिय़ां या तो चोरी की होती हैं या फिर किसी ड्राइवर के नाम। इनमें यह शराब आती है। बताते हैं कि हर राज्य में इस पर अलग ड्राइवर रहता है, ताकि गाड़ी पकड़े जाने पर पुलिस प्रमुख आरोपी तक न पहुंच सके।
दिल्ली से ट्रांसपोर्ट के माध्यम से आती है शराब
पुलिस और आबकारी विभाग के सूत्रों के अनुसार दिल्ली में शराब पर टैक्स कम है। वहां से इंदौर में तस्कर एफएमएफएल शराब मंगवाते हैं। यह शराब विदेशी होती है और विदेश में बनकर आती है। ये काफी नामी कंपनी की होती है और महंगी होती है। ऐसी ही एक खेप कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच ने पकड़ी थी। यह शराब स्टेशनरी की बिल्टी पर सांवेर रोड के एक ट्रांसपोर्ट पर पार्सल के रूम में आई थी।
अवैध शराब की बड़ी खपत होती है इंदौर में
पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के अलावा इंदौर में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब और आसपास के लिए अवैध रूप से मंगवाई गई शराब भी आती है। वहीं अब नया खुलासा हुआ है कि मंदसौर और इंदौर के केस में आई जहरीली शराब अवैध रूप से बनाई गई थी, जिसमें इंदौर में चार आरोपी पकड़े गए हैं। वहीं खरगोन में शराब बनाने वाले का ढाबा-मकान तोड़ा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved