img-fluid

LPG Subsidy : नहीं मिल रहा रसोई गैस सब्सिडी का पैसा तो करें ये आसान काम

August 08, 2021

मुबंई। पेट्रोल-डीजल की कीमत जहां आसमान छू रही है वहीं रसोई गैस के भाव भी कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ग्राहकों के खाते में सब्सिडी भी नाम मात्र लगभग 75 रुपये प्रति सि‍लिंडर आ रही है जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि सब्‍स‍िडी की राशि कैसे आपके खाते में आएगी…

ये है आसान तरीका

  • सबसे पहले आप अपने फोन या कंप्यूटर पर इंटरनेट ओपन कर लें.
  • फिर फोन के ब्राउजर पर जाएं और www.mylpg.in टाइप कर इसे ओपन कर लें.
  • इसके बाद आपको दायीं तरफ गैस कंपनियों के गैस सिलेंडर की फोटो नजर आएगी. जो भी आपका सर्विस प्रोवाइडर है उसके गैस सिलेंडर की फोटो पर क्लिक कर दें.
  • इसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा जो आपके गैस सर्विस प्रोवाइडर का होगा.
  • इसके बाद सबसे ऊपर दायीं तरफ साइन-इन और न्यू यूजर का ऑप्शन नजर आयेग जिसे टैप कर दें.
  • यदि आपकी आईडी पहले ही बनी हुई है तो आपको साइन-इन करने की जरूरत है.
  • यदि आईडी नहीं है तो आपको न्यू यूजर पर टैप करने की जरूरत है. वेबसाइट पर लॉगइन कर लें.
  • इसके बाद जो विंडो ओपन होगा उसमें दायीं तरफ व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री का विकल्प आपको नजर आएगा. इस पर टैप कर दें.
  • टैप करने के बाद आपको यहां से यह जानकारी मिलेगी कि आपको किस सिलेंडर पर कितनी सब्सिडी दी गई है और कब दी गई है.
  • वहीं, यदि आपने गैस बुक की है और आपको सब्सिडी का पैसा नहीं मिला है तो आपको फीडबैक वाले बटन पर क्लिक करने की जरूरत है. यहां से आप सब्सिडी का पैसा न मिलने की शिकायत भी दर्ज कराने में सक्षम हैं.
  • इसके अलावा यदि आपने एलपीजी आईडी को अभी तक अपने अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो आप डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर यह कराने का काम करें.
  • यही नहीं 18002333555 पर फ्री में कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराने में आप सक्षम हैं.

इसलिए रुक जाती है सब्सिडी : यदि आपको LPG पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिल रही है तो इसकी वजह आधार लिंक (LPG Aadhaar Linking) न होने हो सकता है. राज्यों में LPG की सब्सिडी अलग-अलग तय की गई है. जिन लोगों की सालाना इनकम 10 लाख रुपये या इससे ज्यादा है, उन्हें सब्सिडी नहीं भेजी जाती है. गौर हो कि10 लाख रुपये की यह सालाना इनकम पति और पत्नी दोनों की कमाई को मिलाकर जोडा जाता है.

Share:

IND vs ENG: टीम इंडिया 89 साल से इस मौके का इंतजार कर रही, बन सकता है इतिहास

Sun Aug 8 , 2021
नॉटिंघम. टीम इंडिया (Team India) ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार शुरुआत की है. पहले टेस्ट (IND vs ENG) के अंतिम दिन रविवार को टीम इंडिया को जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं, जबकि 9 विकेट शेष हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 278 जबकि दूसरी पारी में एक विकेट […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved