img-fluid

त्रिपुरा के कृषि मंत्री बोले, हम भी अपनाएंगे मप्र जैसी राशन वितरण व्यवस्था

August 08, 2021

सीहोर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क राशन वितरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम शनिवार को ग्राम नापलाखेडी में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ त्रिपुरा के कृषि एवं पर्यटन मंत्री प्रानजित सिंघा रॉय तथा लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, त्रिपुरा खादी ग्रामोद्योग के अध्यक्ष राजीव भटटाचार्य ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा अन्य अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को बैग में राशन वितरित किया गया। नि:शुल्क राशन वितरण कार्यक्रम जिले की सभी 375 शासकीय उचित मूल्य राशन की दुकानों में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रानजित सिंघा रॉय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल जैसी संकट की घड़ी में नि:शुल्क राशन से गरीब परिवारों को मदद मिली है। उन्होंने गांव, गरीब, किसान तथा देश के विकास के लिए किए जा रहे कामों का उल्लेख करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में जो राशन वितरण कि जो व्यवस्था है उसे अपने राज्य में भी अपनायेंगे।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना गरीबों के लिए मददगार बनी। इस योजना ने उन गरीब लोगों को सहारा दिया। जिनके लॉकडाउन में काम धंधे बंद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अलावा मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत हितग्राहियों को एक रूपये किलो गेंहू और चावल दिया जा रहा है।

उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलो नि:शुल्क राशन नवंबर तक उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश सरकार तीन माह का राशन उपलब्ध करायेगी। इस प्रकार गरीब व्यक्तियों को दस किलो राशन दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जिनके पास खादयान पर्ची नहीं थी, उन्हें भी अस्थाई पर्ची प्रदान कर नि:शुल्क राशन योजना के तहत राशन दिया जा रहा है। प्रदेश के 4 करोड़ 90 लाख व्यक्तियों को दस माह का राशन नि:शुल्क दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दिन-रात परिश्रम किया। जिससे हम कोरोना पर नियंत्रण पा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के अस्पतालों में बिस्तर बढ़ाये, आईसीयू बेड बढ़ाये गये, दवाओं और ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि कोविड उपचार योजना के तहत आयुष्मान कार्डधारी लोगों का निजी अस्पतालों में इलाज कराया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है। सभी को कोविड से सुरक्षा के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाना होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्रः भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को मप्र सरकार 31-31 लाख रुपये

Sun Aug 8 , 2021
मुख्यमंत्री ने की घोषणा, नीरज चोपड़ा को ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने पर दी बधाई भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारत के जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा को टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की प्रत्येक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved