भोपाल ! चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के आह्वान के बाद कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी ग्रामोद्योग द्वारा संचालित खादी एंपोरियम (Khadi Emporium) पहुँचकर खरीदारी की। उन्होंने परिवार और स्वयं के लिए खादी के वस्त्र एवं अन्य सामान खरीदा।
मंत्री श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी का आव्हान स्वागत योग्य है। इससे खादी उद्योगों से जुड़े लोगों और बुनकरों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोकल के लिए वोकल , इस नारे पर हम सबको चलना चाहिए। हम सब खादी से जुड़ेंगे, तो इससे हम अप्रत्यक्ष रूप से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ाने में भागीदारी निभाएंगे। इसलिए मैंने खादी के वस्त्रों एवं सामान खरीदे हैं और लोगों से भी अपील करता हूँ कि खादी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खादी अपनाएं।