• img-fluid

    TMC नेता मुकुल रॉय की फिसली जुबान, कहा- बंगाल उपचुनाव में जीतेगी BJP, भगवा पार्टी ने लपका

  • August 07, 2021

    कोलकाता। हाल ही में अपनी पुरानी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में वापसी करने वाले मुकुल रॉय अब भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अपने दिलो-दिमाग से पूरी तरह नहीं निकाल पाए हैं। विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर नॉर्थ सीट से बीजेपी की टिकट पर विधायक बने मुकुल रॉय ने शनिवार को यह कहकर सभी को चौंका दिया कि आने वाले उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी। हालांकि, उन्होंने अपनी गलती सुधारने में देर नहीं की, लेकिन बीजेपी ने इसे लपकते हुए कहा है कि उन्होंने ना चाहते हुए भी सच कह दिया है।

    मुकुल रॉय ने टीएमसी दफ्तर में कहा, ”विधानसभा उपचुनाव बीजेपी आसानी से जीत लेगी। यह त्रिपुरा में जीतेगी। इसमें तनिक भी संदेह नहीं है।” वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और पूर्व रेल मंत्री ने फौरन खुद गलती सुधाते हुए कहा, ”तृणमूल कांग्रेस बेशक उपचुनाव जीतेगी। बीजेपी को शिकस्त दी जाएगी। मां, माटी, मानुष पार्टी (टीएमसी) यहां जीतेगी और त्रिपुरा में भी खाता खोलेगी।”


    मुकुल रॉय ने आगे कहा, ”बीजेपी राज्य में कहीं नहीं रहेगी। उन्हें पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाएगा। ममता बनर्जी बंगाल की कमान संभालती रहेंगी।” टीएमसी से निकाले जाने के बाद मुकुल रॉय 2018 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन में उनकी अहम भूमिका रही। लेकिन विधानसभा चुनाव के बाद शुभेंदु अधिकारी को अधिक महत्व मिलने से नाराज मुकुल रॉय अपनी पुरानी पार्टी में लौट आए।

    हालांकि, अभी वह बीजेपी के टिकट पर जीते हुए ही विधायक है। बीजेपी के प्रवक्ता शामिक भट्टाचार्य ने कहा, ”मुकुल दा ने कृष्णानगर नॉर्थ के वोटर्स को धोखा दिया है। उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। लेकिन उन्होंने सच कह दिया है। सच इसलिए बाहर आया क्योंकि वह बेहद मानसिक दबाव में हैं।”

    Share:

    पिछले दो दशक में भारतीय प्रायद्विप में बढ़ी बिजली चमकने की घटनाएं

    Sat Aug 7 , 2021
    नई दिल्ली। भारतीय प्रायद्वीप (Indian peninsula) के कुछ हिस्सों, विशेष रूप से पूर्वोत्तर और पूर्व में, पिछले दो दशकों (Last two decades) में बिजली चमकने (Lightning) की घटनाओ में वृद्धि (Increased) दर्ज की गई है, जबकि देश के मध्य भाग में स्पाइक न्यूनतम है और बाकी हिस्सों में अभी कम है। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved