भोपाल। खंडवा लोकसभा उपचुनाव (Khandwa Lok Sabha by-Election) के टिकट के लिए कांग्रेस (Congress) में जबर्दस्त खींचतान मची है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Arun Yadav) के बाद अब निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र सिंह शेरा (Surendra Singh shera) ने भी अपनी पत्नी जयश्री सिंह के लिए टिकट की दावेदारी ठोक दी है। दोनों नेताओं ने दिल्ली में पीसीसी चीफ मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) से अलग-अलग मुलाकातें की हैं।
अरुण यादव (Arun Yadav) ने एक दिन पहले कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सांसद विवेक तन्खा मुलाकात की थी। शुक्रवार को उनकी दूसरी बार नाथ और मुकुल वासनिक से बातचीत हुई। खंडवा लोकसभा के लिए यादव का नाम चर्चा में रहा है। हालाकि अभी उप चुनाव की घोषणा नहीं हुई है। इससे कांग्रेस (Congress) के पास प्रत्याशी चयन के लिए पर्याप्त समय है। इसी वजह से खंडवा सीट की आठों विधानसभा सीटों पर पार्टी सर्वे करा रही है। कलनाथ एवं वासनिक से मुलाकात के बाद शेरा ने कहा हां मैने पत्नी के लिए टिकट मांगा है। उन्होंने कहा कि मैने तो बड़े नेताओं से आग्रह किया है कि पार्टी सर्वे करा ले और देख ले कौन लोकप्रिय है, उसके बाद टिकट तय करे। इधर, गुरुवार को कमलनाथ के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव (Arun Yadav) ने नाथ और वासनिक से अलग-अलग मुलाकात की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved