भोपाल। मप्र पुलिस हर परिस्थिति में बेहतर कार्य कर रही है। कोरोना के भयावह संकट में भी पुलिस ने उत्कृष्ट कार्य करके दिखाया है। पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर माहौल के साथ बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिये सरकार संकल्पित है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर में एक अरब 21 करोड़ रुपये की लागत से बने आवासीय परिसर का लोकार्पण करते हुए यह बात कही।
मिश्रा ने कहा कि 15 वर्ष पहले की तुलना में आज स्थितियाँ बहुत बेहतर हो गई हैं। सुविधाओं की दृष्टि से आज हम पुलिसिंग के क्षेत्र में बदला हुआ स्वरूप देख रहे हैं। पुलिस कर्मियों और उनके परिजनों को इस तरह की असुविधाओं से कितनी पीड़ा होती रही होगी, यह कल्पना ही की जा सकती है। यही कारण है कि गृह मंत्री के रूप में उन्होंने संकल्प लिया है कि प्रत्येक पुलिसकर्मी को अच्छा आवास उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाए। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कल और आज दोनों दिन मिलाकर उन्होंने लगभग 2400 पुलिस क्वाटर्स का उद्घाटन किया है। यह मध्यप्रदेश सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है।
चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना करने के लिये की सराहना
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने कोरोना की वैश्विक महामारी में डटकर सामना करने के लिये पुलिस विभाग की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी चुनौतियों के बीच कार्य करते हैं। परिवार और ड्यूटी के बीच संतुलन बनाए रखना एक कठिन कार्य है। उन्होंने पुलिस बल के प्रत्येक मैदानी अमले को इस सेवा के लिए सैल्यूट किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved