• img-fluid

    शानदार फीचर्स के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Bajaj Dominar 250 का लेटेस्‍ट एडिशन, जानें कितनी है कीमत

  • August 07, 2021

    नई दिल्ली। वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने अपनी दमदार Bajaj Dominar 250 का लेटेस्‍ट डुअल टोन एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,176 रुपये रखी है। अब Dominar 250 (बजाज डोमिनार 250) में ग्राहकों को नए डायनेमिक कलर ऑप्शन्स का बड़ा रेंज मिलेगा। इसमें अब रेसिंग रेड के साथ मैट सिल्वर, साइट्रस रश के साथ मैट सिल्वर, और स्पार्कलिंग ब्लैक के साथ मैट सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन्स मिलेंगे। कंपनी की तरफ से इस बाइक को एक फ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। कलर ऑप्शन्स के अलावा इस बाइक में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

    Bajaj Dominar 250 की पावर परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसमें BS6 कंप्लाइंट वाला 248.77 सीसी सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, DOHC, 4-वाल्व, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन स्पार्क, FI इंजन दिया है। इसका इंजन 8500 आरपीएम पर 27 PS की मैक्सिमम पावर और 6500 आरपीएम पर 23.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।


    बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने हाल ही में अपनी ‘बजाज डोमिनार 250’ की कीमत को 16,800 रुपये सस्ता किया। कीमतों में कटौती के बाद अब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.54 लाख रुपये हो गई है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस साल दो बार Dominar 250 की कीमतों को बढ़ाया था। कंपनी ने आखिरी बार इसकी कीमतों को इस साल अप्रैल महीने में 3,000 रुपये बढ़ाया था। यहां खास बात यह है कि बजाज की सिस्टर कंपनियों ने हाल ही में अपनी मोटरसाइकिलों को महंगा किया। जबकि, बजाज ने अपनी Dominar 250 की कीमतों में कटौती की।

    इस साल जब पहली बार इसकी कीमत को बढ़ाया गया, तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 167,718 रुपये थी। वहीं, अप्रैल में जब इसकी कीमत को 3,000 रुपये बढ़ाया गया तब इसकी एक्स-शोरूम कीमत 170,720 रुपये हो गई।

    Share:

    बाढ़ प्रभावितों के बीच पहुंचे Tomar और Kamalnath

    Sat Aug 7 , 2021
    भोपाल। प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरान करने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Union Minister Narendra Singh Tomar) शुक्रवार को मुरैना (Morena) पहुच गए हैं। उन्होंंने बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा किया और अफसरों के साथ राहत कार्यों को लेकर बैठकी की। इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) बाढ़ प्रभावित जिलों के प्रवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved