इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport) पर पुराने टर्मिनल बिल्डिंग (Old Terminal Building) में बने कार्गो टर्मिनल पर शुक्रवार शाम कुछ आंतकियों (Terrorists) ने हमला कर दिया। यहां सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ (CISF) के अधिकारी-कर्मचारियों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए हमलावरों को मार गिराया।
यह दृश्य शुक्रवार शाम कार्गो टर्मिनल में हुए मॉकड्रील (Mock Drill) के दौरान देखने को मिला। दरअसल, सीआईएसएफ द्वारा समय-समय पर अपने सुरक्षा बल की मुस्तैदी जांचने के लिए इस तरह की ड्रील आयोजित की जाती है। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि ड्रील में हमारे ही कुछ जवान आतंकी बनकर कार्गो टर्मिनल (Cargo Terminal) पर पहुंचे, जिन्हें बहुत ही तत्परता के साथ सुरक्षा में तैनात हमारी टीम ने निष्क्रिय करते हुए मार गिराया। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान टीम का रिस्पांस टाइम काफी अच्छा था और यह ड्रील काफी संतोषजनक रही। कुछ समय पहले एयरपोर्ट (Airport) पर सुरक्षाबलों ने विमान हाईजैक (Aircraft Hijack) की मॉकड्रील (Mock Drill) भी की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved