शहडोल। किसी भी कार में काली फिल्म (black film) लगाना कानूनन अपराध है। और अगर किसी जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा ऐसा किया जाए तो फिर क्या मामला सुर्खियों में बन जाता है। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के एक मंत्री के साथ हुआ। एमपी सरकार के मंत्री राम खेलावन पटेल (MP government minister Ram Khelawan Patel) का चालान कट गया है।
बता दें कि राम खेलावन पटेल शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री हैं। वह दो दिवसीय दौरे पर गत दिवस शहडोल पहुंचे थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कार्यकर्ता के घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि जिला प्रशासन की तरफ से लाई गई कार में काला शीशा है। गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म (Black Film) लगाकर कार चलाना एमपी सरकार के मंत्री राम खेलावन पटेल को भारी पड़ गया।
ट्रैफिक पुलिस ने उनका चालान काट दिया. बता दें कि राम खेलावन शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री हैं. वह दो दिवसीय दौरे पर आज शहडोल पहुंचे थे. इस दौरान उनकी गाड़ी में जिला प्रशासन की तरफ से लाई गई कार में काला शीशा देखा गया था। जिस इनोवा कार में बैठकर काफिले के साथ जा रहे थे, उस कार की कांच में ब्लैक फिल्म लगी थी जो कि नियमानुसार प्रतिबंधित है।
शहडोल जिले के हेड क्वार्टर डीएसपी एवं यातायात प्रभारी सूबेदार अभिनव राव के द्वारा काफिले को रोककर काली फिल्म लगे होने से 500 रुपये का चालान काटा। इसका भुगतान मंत्री ने स्वयं किया।