img-fluid

Cyber crime- डांस दिवाने डब्बू अंकल हुए धोखाधड़ी के शिकार

August 07, 2021

विदिशा। कुछ महीनों पहले इंटरनेट सेंसेशन (internet sensation) बने डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव (Dabboo Uncle aka Sanjeev Srivastava) के लिए वो लम्हा बेहद अनमोल था जिस वक्त उनकी मुलाकात उनके आइडियल स्टार गोविंदा से हुई। देश के जाने माने फिल्म स्टार गोविंदा (movie star govinda) के लोकप्रिय की तरह डांस करके लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले डांसिंग अंकल का ख्वाब तब पूरा हुआ, जब वो अपने मनपसंद सितारे से ‘डांस दीवाने’ के सेट पर मिले।



बता दें कि ”मय से मीना से ना साकी से, दिल बहल जाता है मेरा आपके आ जाने से” गाने पर डांस करने वाले डब्बू अंकल उर्फ संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, इस बार वह डांस नहीं बल्कि धोखाधड़ी के शिकार हुए हैं। डब्बू अंकल के साथ एक लाख रुपए से ज्यादा का ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। डब्बू अंकल के 1 लाख 8 हजार रुपए उनके अकाउंट से साफ कर दिए। डब्बू अंकल ने बताया कि वह फोन पर ऑनलाइन बैंकिंग का काम कर रहे उसी दौरान उन्हें थोड़ी सी परेशानी हुई तो उन्होंने फॉर्मेट में दिए गए नंबर को डायल किया, कुछ नंबर गलत लग गए जिससे फोन सीधा हैकर से जुड़ गया और इसके बाद उसने बातों ही बातों में अकाउंट से एक लाख आठ हजार रुपए साफ कर दिए।


पूरा मामला साइबर क्राइम के समक्ष आ चुका है, विदिशा के एडिशनल एसपी संजय साहू ने कहना है कि मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।
इस वहीं मामले में संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि गूगल पर लॉगिन कर के इंटरनेट बैंकिंग और फोन पे बगैरा का इस्तेमाल कर रहे थे। पेमेंट पर कुछ प्रॉब्लम आने पर उन्होंने कस्टमर केयर पर फोन किया बैंक के जिस नंबर पर मैं बात कर रहा था तो उस पर एक नंबर मिला जिस पर हेकर ने उनके साथ ठगी को अंजाम दिया।

Share:

Tokyo Olympics: गोल्फर अदिति अशोक मेडल जीतने से चूकी, महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं

Sat Aug 7 , 2021
नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आज 16वां दिन है. भारत (India) की गोल्फर अदिति अशोक (Golfer Aditi Ashok) मेडल जीतने से चूक गईं. वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं. अदिति के बाद अब नजरें नीरज चोपड़ा और रेसलर बजरंग पुनिया पर होंगी. नीरज चोपड़ा आज जैवलिन थ्रो का फाइनल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved