वाशिंगटन। अमेरिका(america) में 50 फीसद कोरोना का टीकाकरण (50 percent vaccination in America) किया जा चुका है। व्हाइट हाउस (White House) में कोरोना के डेटा निदेशक साइरस शाहपर (Corona’s data director Cyrus Shahpar) ने जानकारी देते हुए बताया कि 50 फीसद अमेरिकी (50 percent american) अब पूरी तरह से टीकाकरण (fully vaccinated) कर चुके हैं।
शाहपर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका में 5.65 लाख (5,65,000) नए कोरोना के टीके लगाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया कि सात दिन के नए टीकाकरण का औसत पिछले सप्ताह से 11 फीसद और पिछले दो सप्ताह में 44 फीसद है। 50 फीसद अमेरिकी (सभी उम्र) अब पूरी तरह से टीकाकरण कर चुके हैं।
इस बीच, बाइडन प्रशासन को अभी यह तय करना बाकी है कि रूसी या चीनी कोरोना रोधी वैक्सीन के साथ अमेरिका में आने वाले विदेशी आगंतुक एक नीति के तहत प्रवेश के लिए पात्र होंगे, जो देश में प्रवेश करने वाले विदेशियों के लिए टीकों को अनिवार्य करेगा। कुछ दिनों पहले, व्हाइटहाउस ने यह भी सूचित किया था कि अत्यधिक संक्रमण फैलाने वाले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta variant of Corona) और अमेरिका में कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या पर चिंताओं के कारण देश मौजूदा यात्रा प्रतिबंधों को बनाए रखेगा। कोरोना वायरस के नए डेल्टा वैरिएंट के कारण होने वाले मामलों में बढोतरी ने सांसदों को नई सार्वजनिक स्वास्थ्य नीतियों पर पुनर्विचार करना शुरू कर दिया है, क्योंकि यह टीके, मास्क और शारीरिक दूरी की गड़बड़ी से संबंधित है। गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महज एक माह में दैनिक मामलों में पांच गुना बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते एक हफ्ते से रोजाना औसतन 95 हजार से ज्यादा केस मिल रहे हैं। बुधवार को दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई। अमेरिका में नए मामलों में उछाल के लिए डेल्टा वैरिएंट को कारण बताया जा रहा है।