मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Chief Minister Uddhav Thackeray) ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) को देखते हुए कई क्षेत्रों में अभी भी पाबंदी आवश्यक (restrictions still needed) है। राज्य सरकार कोरोना से निपटते हुए धीरे-धीरे हर क्षेत्र में लगे प्रतिबंध को कम कर रही है। लोगों को संयम रखते हुए कोरोना की नियमावली का पालन करना चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में शुक्रवार को होटल मालिकों की एक बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी कोरोना पूरी तरह गया नहीं है। कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है, लेकिन संक्रमितों का मिलना खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई थी। इसी वजह से कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ हर तरह की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें लोगों का जीवन महत्वपूर्ण है, इसकी कीमत पर वे कभी भी लोकलुभावन निर्णय नहीं लेने वाले हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है, लोगों को संयम से काम लेना जरूरी है। बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, होटल ओनर्स असोसिएशन के पदाधिकारी शिवानंद शेट्टी, अनुराग कटारियार आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved