• img-fluid

    राज्य सरकार जबलपुर के औद्योगिक विकास के लिए संकल्पित : सखलेचा

  • August 06, 2021

    जबलपुर : जबलपुर के औद्योगिक विकास (Industrial Development of Jabalpur) के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। सरकार की उद्योग मित्र पालिसी का फायदा लेकर उद्यमी नि:संकोच निवेश कर उद्योग लगाएं। यह बात शुक्रवार को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी मंत्री  ओमप्रकाश सखलेचा (Omprakash Sakhlecha) ने जबलपुर (Jabalpur) जिले के उद्यमियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक के दौरान कही। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं को जाना तथा समाधान के उपाय भी बताए।

    बैठक के दौरान विधायक अजय विश्नोई श्री अशोक रोहाणी पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू तथा औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि व उद्यमी उपस्थित थे।

    [repost]

    मंत्री सखलेचा ने कहा कि राज्य शासन जबलपुर के औद्योगिक विकास के लिये संकल्पित है। श्री सखलेचा ने औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियो और उद्यमियों को राज्य सरकार की उद्योग नीति की जानकारी दी।उन्होंने उद्योगपतियों से आग्रह किया कि वे राज्य सरकार की उद्योग फ्रेंडली नीतियों का लाभ लेकर उद्योग लगायें, निवेश करें और प्रगति करें। उन्होंने कहा कि यह सही है कि उद्योग तथा व्यापार में संघर्ष करना पड़ता है, इसमें कुछ समस्याएं भी होती हैं, लेकिन उन समस्याओं का सार्थक निराकरण भी संभव है। इस दौरान उन्होंने जबलपुर में फर्नीचर हब को विकसित करने के साथ ही गारमेंट पार्क और फूड क्‍लस्टर से जुड़े विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि नए उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के अधिकारी उनके लिए भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित करें जिससे उद्यमी अपने उद्यम को आगे बढ़ा सके।

    उद्योग संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि महाकौशल क्षेत्र प्राकृतिक व मानव संसाधनों से भरपूर है, यहाँ कुशल श्रम भी उपलब्ध है इसलिये महाकौशल क्षेत्र में औद्योगिक विकास तेजी से करने की पहल की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योग से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। उद्यमियों ने सुझाव दिया कि आईटी पार्क के सीमांकन व औद्योगिक क्षेत्र अधारताल में अतिक्रमण हटाने के साथ ही रिछाई एरिया में एक पुलिस चौकी बनाने और कोरोना के कारण उद्योग लगाने के लिए 2 वर्ष की अवधि को और बढ़ाने की जरूरत है।

    श्री सखलेचा ने कहा कि महाकौशल में विकास के सभी संसाधनों की उपलब्धता के मद्देनजर उद्यमियों ने जबलपुर में ऑटोमोबाइल सेंटर के साथ प्र-संस्करण उद्योग लगाने पर जोर दिया।

    Share:

    भिण्ड एवं मुरैना के 16 मीटर वाचकों की सेवाएँ समाप्त

    Fri Aug 6 , 2021
    भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Sector Power Distribution Company) ने उपभोक्ताओं की मीटर रीडिंग (meter reading) में लापरवाही बरतने के आरोप में सेवा प्रदाता कंपनी के माध्यम से भिण्ड (Bhind) में कार्यरत आठ मीटर वाचकों एवं मुरैना (Morena) में कार्यरत आठ मीटर वाचकों को सेवा से पृथक कर दिया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved