img-fluid

हवा की रफ्तार थमी… सुबह से फुहारों का दौर शुरू

August 06, 2021

  • आसमान बादलों से पटा
  • दो से तीन दिन ऐसा ही रहेगा मौसम
  • तेज बारिश के आसार कमजोर

उज्जैन। प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है, लेकिन मालवा-निमाड़ के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश का इंतजार अभी भी बना हुआ है। आज सुबह हवा की गति कमजोर होने के बाद फुहारों का दौर शुरू हुआ है। मौसम विभाग ने दावा किया कि अगले दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही रहेगा, लेकिन तेज बारिश के आसार अभी भी नहीं हैं।

मौसम के शौकीन उज्जैन के लोगों के लिए तरबतर करने वाली तेज बारिश का इंतजार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। तकरीबन आधा सावन फुहारों में ही बीत रहा है। कल दिन में तापमान 2 डिग्री बढ़कर 27 डिग्री पर पहुंचा था। मौसम सामान्य होने लगा ही था कि देर रात हवाओं की गति में परिवर्तन आया और आज अलसुबह से ही आसमान बादलों से पटा होने के साथ ही रुक-रुककर फुहारों का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग की ओर से दावा किया गया कि आधा से पौन इंच बारिश ही दर्ज होने की संभावना है। आगामी दो से तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दो दिन पहले हवा की गति साढ़े पांच किलोमीटर प्रतिघंटा चल रही थी कल वह चार किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पर आ गई थी। आज हवा की गति में और ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। पूर्वी क्षेत्र में अब तक कुल बारिश 483 मिलीमीटर और पश्चिम क्षेत्र में 284 मिलीमीटर दर्ज की गई है।

Share:

माकड़ोन में भैंस चोरी के बाद UCO का ATM तोडऩे का प्रयास

Fri Aug 6 , 2021
क्षेत्र में पुलिस की सुस्ती के कारण चोर उचक्के सक्रिय-आए दिन होती हैं घटनाएँ माकड़ोन। माकड़ोन थाना क्षेत्र में गत दिवस बदमाशों ने यूको बैंक के एटीएम को तोडऩे का प्रयास किया। इसके पहले क्षेत्र में भैंस चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस की सुस्ती के चलते क्षेत्र चोर उठाईगिरों की ऐशगाह बनता जा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved